विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

प्राथमिकी दर्ज करना उनका धर्म है, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे : सिसोदिया

प्राथमिकी दर्ज करना उनका धर्म है, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे : सिसोदिया
दिल्‍ली के उप मख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: आप विधायकों के खिलाफ कई तरह के आरोपों में दर्ज की जा रही प्राथमिकियों को लेकर पुलिस पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘प्राथमिकी दर्ज करना उनका धर्म’ है लेकिन सरकार अपना काम करती रहेगी.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजित योग सत्र से इतर वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. 'आप' के विभिन्न विधायकों के खिलाफ दर्ज हो रही प्राथमिकियों के संबंध में पूछने पर सिसोदिया ने कहा, ‘‘प्राथमिकी दर्ज करना उनका धर्म है, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे.’’

दिल्ली पुलिस ने अभी तक विभिन्न आरोपों में आप के 15 विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि आप इसे ‘राजनीतिक बदला’ बता रही है. योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि पीठ के तत्वाधान में इस योग शिविर का आयोजन किया गया था. सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली सरकार के स्कूलों के 16 लाख विद्यार्थियों को अब योग की बेहतर शिक्षा मिल सकेगी.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनीष सिसोदिया, दिल्‍ली के उप-मुख्‍यमंत्री, आप विधायकों की गिरफ्तारी, दिल्‍ली सरकार, दिल्‍ली पुलिस, Manish Sisodia, Delhi Deputy Chief Minister, AAP MLAs Arrested, Delhi Governement, Delhi Police