विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

एलजी ने मनीष सिसोदिया के सबसे खास अफसर का ट्रांसफर किया

एलजी ने मनीष सिसोदिया के सबसे खास अफसर का ट्रांसफर किया
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने उप मुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया के सबसे खास अफसर सी अरविंद का ट्रांसफर कर दिया. सी अरविंद को दिल्ली की गुरु गोविंदसिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के तौर पर डेपुटेशन पर भेज दिया गया है.

सी अरविंद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सचिव, दिल्ली जल बोर्ड के सचिव और कानून मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे.

दरअसल दानिक्स अधिकारी सी अरविंद मनीष सिसोदिया के सबसे खास अफसर माने जाते हैं. वे इस सरकार में शुरू से सिसोदिया के साथ काम कर रहे थे साथ ही बीती सरकार में भी कर रहे थे. सी अरविंद का दर्जा मनीष सिसोदिया के लिए वैसा ही माना जाता है जैसा सीएम केजरीवाल के लिए उनके प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार का था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, उप राज्यपाल नजीब जंग, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सी अरविंद, ट्रांसफर, दिल्ली सरकार, Delhi, LG Najeeb Jung, Deputy CM Manish Sisodiya, C Arvind, Transfer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com