विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2016

दक्षिण दिल्ली के बेर सराय में जेएनयू छात्र ने खुदकुशी की

दक्षिण दिल्ली के बेर सराय में जेएनयू छात्र ने खुदकुशी की
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के बेर सराय इलाके के अपने किराये के कमरे में जेएनयू के एक पीएचडी शोधार्थी ने आज (गुरुवार) सुबह फंखे से लटक कर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय दुष्यंत के तौर पर हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने पारिवारिक मुद्दों तथा एक महिला से रिश्तों सहित कुछ निजी समस्यों के बारे में जिक्र किया है।

अधिकारी ने कहा कि दुष्यंत जवाहर लाल नहेरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा था। वह बेर सराय में एक इमारत की पहली मंजिल पर रहता था, जिसमें करीब नौ कमरे हैं जो सारे छात्रों और कामकाजी पुरुषों ने किराये पर लिए हुए हैं। उसने कथित तौर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रेमनाथ ने कहा कि हमें सुबह में सूचना मिली थी और एक टीम को भेजा था। कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। हमने उसके परिवार को सूचित कर दिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण दिल्ली, जेएनयू छात्र, खुदकुशी, South Delhi, JNU Student, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com