विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

यात्रियों से भरा जेट एयरवेज का विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान फिसला

यात्रियों से भरा जेट एयरवेज का विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान फिसला
जेट एयरवेज ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन करीब दो घंटे तक प्रभावित हुआ
घटना के बाद एक रनवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा.
रनवे 29 पर उतरने पर विमान फिसल गया और उसने नियंत्रण खो दिया- सूत्र
नई दिल्‍ली: देहरादून से आया जेट एयरवेज का एक एटीआर विमान बुधवार को यहां हवाई अड्डे पर उतरने पर फिसल गया. इस विमान में 65 लोग सवार थे. एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया.

सूत्रों ने बताया कि शाम को हुई इस घटना के बाद दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन करीब दो घंटे तक प्रभावित हुआ, क्योंकि एक रनवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि रनवे 29 पर उतरने पर विमान फिसल गया और उसने नियंत्रण खो दिया. जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा, देहरादून से दिल्ली आया हमारा विमान 9डब्ल्यू 2882, एक एटीआर 72-500, के उतरने के बाद उसमें गड़बड़ी आ गई, जिससे विमान के संचालन में थोड़ी समस्या आई. एयरलाइन ने कहा कि सभी 60 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और विमान को रखरखाव के लिए भेजा जा रहा है.

दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि रनवे करीब दो घंटे तक बंद रहा और विमान को ले जाने के बाद परिचालन शाम करीब 6:40 पर बहाल हो सका. जेट एयरवेज के मुताबिक, प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: