विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या मामले में जांचकर्ताओं को मिली 2 संदिग्धों की तस्वीरें

एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या मामले में जांचकर्ताओं को मिली 2 संदिग्धों की तस्वीरें
एनआईए के अधिकारी तंजील अहमद की हत्या मामले के संदिग्‍ध
नई दिल्ली: पठानकोट समेत कई बड़े आतंकी मामलों की जांच में शामिल रहे एनआईए के अधिकारी तंजील अहमद की हत्या अब भी एक राज बनी हुई है। जिस शादी में तंजील शरीक होकर लौटे थे उसके वीडियो के जरिए पुलिस संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस को वीडियो में दो लोग ऐसे मिले हैं जिन्हें बिजनौर में कोई नहीं पहचान पाया और इसीलिए जांच एजेंसियां एनआईए के अफ़सर तंजील अहमद की हत्या में दोनों संदिग्ध मान रही हैं।

हम आपके इनके चेहरे इसलिए नहीं दिखा रहा क्योंकि पुलिस ने अभी इनकी तस्वीरें जारी नहीं की हैं। ये दोनों शख्स तंजील की भांजी की शादी में बिजनौर में मौजूद थे और पुलिस ने इनकी पहचान शादी के वीडियो में की।

बिजनौर में तंजील के रिश्तेदार तो दोनों को नहीं पहचान पाए लेकिन दिल्ली में तंजील के भाई ने बताया कि जो शख्स लाल शर्ट में है वो संदिग्ध नहीं लगता, जबकि दूसरे शख्स को वो ठीक से नहीं पहचान पा रहे।

वहीं बिजनौर में फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने एक बार फिर मौका-ए-वारदात से सबूत तलाशने की कोशिश की। मामले की जांच में लगी यूपी एटीएस, एसटीएफ और एनआईए को 3 दिन बाद भी ये पता नहीं चल सका है कि तंजील अहमद की हत्या के पीछे कौन है और उनका मकसद क्या था।

सीसीटीवी में जिस बाइक की तस्वीरें कैद हुई हैं उसका नंबर अंधेरे की वजह से नहीं दिख रहा। न ही किसी का चेहरा पहचान में आ रहा है। जांच में अब तक निजी रंजिश या संपत्ति विवाद की बात भी सामने नहीं आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तंजील अहमद, एनआईए अफसर की हत्या, संदिग्‍धों की तस्‍वीर, एनआईए अधिकारी, Tanzil Ahmed, NIA Officer Killed, Suspects Photo, NIA Officer Tanzil Ahamad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com