विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

लोगों को परेशानी हुई तो बंद कर देंगे नंबरों से गाड़ी चलाने वाली योजना : अरविंद केजरीवाल

लोगों को परेशानी हुई तो बंद कर देंगे नंबरों से गाड़ी चलाने वाली योजना : अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: निजी वाहनों के लिए सम और विषम नंबरों की योजना को लेकर व्यापक पैमाने पर जताई जा रही आशंकाओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि इस योजना को सीमित समय के लिए आजमाया जाएगा और यदि लोगों को इससे समस्याएं होती हैं तो इसे रोक दिया जाएगा।

विशेषज्ञों और विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा इस योजना की व्यावहारिकता पर सवाल उठाए जाने के बीच केजरीवाल ने कहा कि कुछ निजी वाहनों को छूट देने समेत कई चीजों को अभी देखना बाकी है और यह सिद्धांत रूप से लिया गया फैसला है जिस पर ‘‘पूर्ण रूप से विचार’’ किया जाएगा।

प्रयोग करेंगे 15 दिन के लिए
केजरीवाल ने एचटी लीडरशिप समिट में कहा, ‘‘सिद्धांत रूप से, एक फैसला लिया गया है। बहुत सी चीजों पर अभी फैसला लेना बाकी है... हम कुछ समय के लिए इस पर प्रयोग करेंगे। हो सकता है कि 15 दिन के लिए। यदि बहुत समस्या पैदा होती है तो इसे रोक दिया जाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की योजना थी कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत कर इसे पेश किया जाता लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद पैदा हुई ‘दहशत’ के चलते यह बड़ा कदम उठाना पड़ा। अदालत ने कहा है कि शहर एक ‘गैस चैम्बर’ बन गया है।

निजी वाहनों को 1 जनवरी से वैकल्पिक दिवस पर सड़कों पर चलाने की अनुमति
उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रकार की ऐसी दहशत पैदा की गयी कि प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।’’ शहर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए अतिवादी कदम उठाते हुए सरकार ने कल घोषणा की थी कि सम और विषम पंजीकरण नंबरों वाले निजी वाहनों को एक जनवरी से वैकल्पिक दिवस पर ही सड़कों पर चलाने की अनुमति दी जाएगी। आशंकाओं का समाधान निकालने का प्रयास करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार लोगों को परेशानी नहीं होने देगी।

दस हजार बसों को लाकर सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त करेंगे
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वह सड़कों को नए सिरे से डिजाइन करने, कम से कम दस हजार बसों को लाकर सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त करने और बसों के लिए उपरगामी सड़कों का निर्माण करने जैसे कदम उठाने के बाद ही इस प्रकार का कदम उठाना चाहते थे। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि एक अप्रैल से लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों की वैक्यूम क्लीनर से सफाई की जाएगी तथा धूल को हटाने के लिए सड़कों के किनारे घास लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि विदेशों से वैक्यूम क्लीनर मंगवाने के लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी क्योंकि इस प्रकार के उपकरण यहां उपलब्ध नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से दिल्ली में यूरो 6 उत्सर्जन नियम लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि केंद्र की योजना इसे वर्ष 2019 से लागू करने की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रदूषण, Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal, Pollution
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com