
गुरमेहर कौर ने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर दुष्कर्म की धमकी देना सही नहीं है...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुरमेहर कौर ने कहा उसके रुख के कारण उसे नफरत भरे संदेश मिले हैं
कहा - मुझे काफी धमकी मिल रही है, यह बहुत डरावना है
गुरमेहर एबीवीपी के खिलाफ फेसबुक कैंपने चलाया था
उसने एनडीटीवी से कहा, "सोशल मीडिया पर मुझे काफी धमकी मिल रही है. मुझे लगता है कि यह बहुत डरावना है जब लोग आपको हिंसा या दुष्कर्म की धमकी देते हैं." उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर दुष्कर्म की धमकी देना सही नहीं है. उनके बयान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित चौतरफा समर्थन मिला है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाए जाने का एबीवीपी के छात्र विरोध करने पहुंचे थे. विरोध हिंसक होने पर करीब 20 छात्र घायल हो गए थे. उमर खालिद राजद्रोह के मामले में आरोपी हैं. डीयू की छात्रा गुरमेहर ने 140 शब्दों के फेसबुक पोस्ट में हंगामे का वर्णन किया है. गुरमेहर एबीवीपी के खिलाफ 'टायरनी ऑफ फियर' नाम से फेसबुक कैंपने भी चला रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस घटना के विरोध में लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर ने अपना फेसबुक प्रोफाइल तस्वीर बदल दिया. इस तस्वीर में लिखा था, 'मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं, मैं एबीवीपी से नहीं डरी हूं. मैं अकेली नहीं हूं. देश का हर छात्र मेरे साथ ही. #StudentsAgainstABVP.'
कुछ ही देर में गुरमेहर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसपर भारी संख्या में कमेंट आने शुरू हो गए. जालंधर की रहने वाली शहीद की बेटी ने एबीवीपी की हरकत को क्रूर और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रामजस कॉलेज विवाद, Ramjas College Dispute, दिल्ली यूनिवर्सिटी, Delhi University, कारगिल शहीद की बेटी, Kargil Martyr Daughter, गुरमेहर कौर, Gurmehar Kaur, उमर खालिद, Umar Khalid JNU, एबीवीपी, ABVP