Delhi Rain Today: राजधानी दिल्ली में शनिवार की दोपहर में तेज बारिश (Delhi Rain) के साथ कई इलाकों में ओले पड़े. दिल्ली का मौसम सुबह से ही काफी सुहावना बना रहा. काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और झमाझम बारिश हुई. तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम हुआ. फिलहाल कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच में यह बारिश लोगों को बीमार करने वाला हो सकता है. ऐसे में लोगों को एहतियातन के तौर पर काफी सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि शनिवार को बारिश के आसार रहेंगे.
Nature's not happy.
— Anisha Singh ???????? (@susheelwomaniya) March 14, 2020
A #hailstorm in March in Delhi does not bode well, specially for farmers. pic.twitter.com/O4F8DuZ69L
Hail storm in Delhi, haven't seen anything like this here for a long while... pic.twitter.com/P9H7qOhQI1
— Kabir Taneja (@KabirTaneja) March 14, 2020
वहीं, शनिवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और कई ऊपरी इलाकों समेत विभिन्न हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि कुफरी, नारकंडा, खिड़की, खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हुई है जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई है. रातभर हुई बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य में शीतलहर और तेज हो गई है. शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमापति जम्वाल ने कहा कि शिमला जिले में कुफरी, खड़ापत्थर, नारकंडा और खिड़की में रातभर हुई बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं