मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद अपमानजनक है
गुड़गांव:
गुड़गांव के एक युवक को, जिसे अपने अपार्टमेंट में महिला गेस्ट को ठहराने से रोक दिया गया, को सोशल मीडिया पर भरपूर समर्थन मिल रहा है.
हाउसिंग कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन ने कहा कि उसकी रूलबुक के मुताबिक सोसायटी में अकेले रहने वाले लोग अपने घर में विपरीत लिंग (अपोजिट सेक्स) के गेस्ट को नहीं ठहरा सकते.
मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह गलत है कि उसे अपनी स्पेनिश महिला मित्र को अपने घर में ठहराने से रोका गया. मोहित ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मेरी मित्र को रोकने का कोई आधार नहीं था, सिवाय इसके कि ये लोग नैतिकता के ठेकेदार बन बैठे. मोहित का यह पोस्ट वायरल हो गया. मोहित ने लिखा, 'और यह बहुत ही अपमानजनक है, उन तमाम शर्मनाक कटाक्षों के साथ-साथ.'
स्पेन की महिला, जिसका नाम ज्ञात नहीं है, पिछले ही माह एक मानवाधिकार संस्था के साथ इंटर्नशिप करने भारत आई है और मोहित अग्रवाल के साथ उनके गुड़गांव के द पाम ग्रोव हाइट्स कॉम्प्लेक्स में रहना चाहती थी. गुड़गांव के इस इलाके में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर भी हैं.
इस कॉम्प्लेक्स का संचालन अमेरिका आधारित कोलियर्स इंटरनेशनल रियल एस्टेट मैनेजमेंट करती है, जिसने कहा, 'रोके जाने के नियम सोसायटी में रहने वाले लोगों द्वारा बनाए गए हैं. कोलियर्स इंटरनेशनल के मैनेजर संजय चौधरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'नियमों को बनाने में हमारा कोई रोल नहीं है. यहां रहने वालों को पहले कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था जिसके बाद ऐसे नियम बनाए गए.'
मोहित के पोस्ट के समर्थन में आए लाखों फेसबुक पोस्ट में से एक में मारिया मेसिल ने लिखा कि सोसायटी ने बहुत बुरा किया. मेसिल ने लिखा, 'हम कैसे समाज में रहते हैं? मैं इस घटना से हैरान हूं. उन लोगों को शर्म आनी चाहिए!'
हाउसिंग कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन ने कहा कि उसकी रूलबुक के मुताबिक सोसायटी में अकेले रहने वाले लोग अपने घर में विपरीत लिंग (अपोजिट सेक्स) के गेस्ट को नहीं ठहरा सकते.
मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह गलत है कि उसे अपनी स्पेनिश महिला मित्र को अपने घर में ठहराने से रोका गया. मोहित ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मेरी मित्र को रोकने का कोई आधार नहीं था, सिवाय इसके कि ये लोग नैतिकता के ठेकेदार बन बैठे. मोहित का यह पोस्ट वायरल हो गया. मोहित ने लिखा, 'और यह बहुत ही अपमानजनक है, उन तमाम शर्मनाक कटाक्षों के साथ-साथ.'
स्पेन की महिला, जिसका नाम ज्ञात नहीं है, पिछले ही माह एक मानवाधिकार संस्था के साथ इंटर्नशिप करने भारत आई है और मोहित अग्रवाल के साथ उनके गुड़गांव के द पाम ग्रोव हाइट्स कॉम्प्लेक्स में रहना चाहती थी. गुड़गांव के इस इलाके में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर भी हैं.
इस कॉम्प्लेक्स का संचालन अमेरिका आधारित कोलियर्स इंटरनेशनल रियल एस्टेट मैनेजमेंट करती है, जिसने कहा, 'रोके जाने के नियम सोसायटी में रहने वाले लोगों द्वारा बनाए गए हैं. कोलियर्स इंटरनेशनल के मैनेजर संजय चौधरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'नियमों को बनाने में हमारा कोई रोल नहीं है. यहां रहने वालों को पहले कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था जिसके बाद ऐसे नियम बनाए गए.'
मोहित के पोस्ट के समर्थन में आए लाखों फेसबुक पोस्ट में से एक में मारिया मेसिल ने लिखा कि सोसायटी ने बहुत बुरा किया. मेसिल ने लिखा, 'हम कैसे समाज में रहते हैं? मैं इस घटना से हैरान हूं. उन लोगों को शर्म आनी चाहिए!'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं