विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

सरकार नोटबंदी का फैसला वापस ले : अरविंद केजरीवाल

सरकार नोटबंदी का फैसला वापस ले : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नोटबंदी के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की जिससे देश भर में नकदी के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आम आदमी पार्टी नेता ने दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए इस पूरी कवायद की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की.

केजरीवाल ने सदन से कहा कि गत 8 नवम्बर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा से आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.

पूरी दिल्ली का जायजा लेने की बात कहते हुए केजरीवाल ने कहा कि अधिकांश लोग पैसे जमा करने या पुराने नोट बदलने या उनके खातों से पैसे निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, "कुछ लोग पूरी रात कतारों में खड़े रहे हैं. हर कोई कतारों में खड़ा है, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग भी." उन्होंने कहा कि नोटबंदी और उसके प्रभाव से देश भर में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नोटबंदी, Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal, Currecny Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com