विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

निर्भया मामले के चारों दोषियों को आज तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में भेजा जा सकता है

निर्भया मामले में मौत की सज़ा पाए चारों दोषियों को शुक्रवार को तिहाड़ की जेल नम्बर 3 में ट्रांसफर किया जा सकता है, जहां उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी.

निर्भया मामले के चारों दोषियों को आज तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में भेजा जा सकता है
निर्भया केस: चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी
नई दिल्ली:

निर्भया मामले में मौत की सज़ा पाए चारों दोषियों को शुक्रवार को तिहाड़ की जेल नम्बर 3 में ट्रांसफर किया जा सकता है, जहां उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.फिलहाल तीन दोषियों को जेल नम्बर दो में और एक को जेल नम्बर चार में रखा गया है.तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल के अधिकारियों को पत्र लिखकर राज्य के दो जल्लादों की सेवा मांगी थी ताकि 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार दोषियों को फांसी दी जा सके.

निर्भया केस में दोषी विनय के बाद मुकेश ने भी SC में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन, 22 जनवरी को होनी है फांसी

अदालत की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों को पत्र लिखा है और उपलब्धता के आधार पर दो जल्लादों की सेवा मांगी है." उन्होंने कहा कि दो जल्लादों में से एक की आयु अधिक है जबकि मेरठ का पवन जल्लाद चारों को फांसी पर लटकाने की पहले ही इच्छा जता चुका है.

Video: फांसी न दें तो आखिर क्या करें?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com