विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

दिल्‍ली : एम्स में डेंगू से पांच मौतें, मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई

दिल्‍ली : एम्स में डेंगू से पांच मौतें, मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. एम्स में बुधवार को पांच मामलों की पुष्टि हुई. इस मौसम में 1,150 से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हुए है.

एम्स के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक से 13 सितंबर के बीच डेंगू से पांच लोगों की मौतें हुई हैं. सोमवार को इस प्रमुख संस्थान ने कहा था कि वह इन पांच संदिग्ध मामलों को देख रहा है.

मंगलवार तक डेंगू के कारण नौ लोगों की मौतें हुई थीं. हालांकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की रिपोर्ट के अनुसार चार लोगों की मौत हुई है. एसडीएमसी सभी नगर निकायों की ओर से वेक्टर-जनित रोगों पर रिपोर्ट संकलित करता है.

एम्स में हर रोज डेंगू बुखार के कई मरीज पहुंच रहे है. हालांकि इसकी प्रयोगशालाओं में 1,440 से अधिक चिकनगुनिया के रक्त परीक्षण के नमूने पॉजीटिव पाये गये है.

राष्ट्रीय राजधानी के वेक्टर-जनित रोगों की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के कम से कम 1,158 मामलों में करीब 390 सितंबर के पहले 10 दिनों में दर्ज किए गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, एम्‍स, Dengue, AIIMS