विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

कूलर की हवा को लेकर पिता-पुत्र की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

खाना खाते वक़्त कूलर की हवा को लेकर हुए विवाद के बाद यह हत्या हुई है. अमित, अनिल, राज और करीम पर आरोप है कि उन्होने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. वारदात 26 जुलाई की है.

कूलर की हवा को लेकर पिता-पुत्र की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कूलर हटाने जैसी एक छोटी सी बात को लेकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. खाना खाते वक़्त कूलर की हवा को लेकर हुए विवाद के बाद यह हत्या हुई है. अमित, अनिल, राज और करीम पर आरोप है कि उन्होने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया. वारदात 26 जुलाई की है.

यह भी पढ़ें:  1500 रुपये के लिए रेलवे स्टेशन पर युवक की पीट-पीट कर हत्या, तमाशा देखती रही जनता

26 जुलाई की घटना
डीसीपी बाहरी दिल्ली एमएन तिवारी के मुताबिक 26 जुलाई की रात करीब 10 बजे ये चारों आरोपी 2 बाइक पर सवार होकर नज़फगढ़ इलाके के एक ढाबे में खाना खाने के लिए पहुंचे थे. वहां कूलर की हवा को लेकर झगड़ा हो गया है और उसके बाद अमित ने अपनी पिस्टल से ढाबा मालिक मयंक वर्मा और उसके पिता श्याम वर्मा की गर्दन में ताबड़तोड़ गोलियां मारीं, जिससे दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:  एक लाख के इनामी गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया

वीडियो देखें : शाहदरा इलाके में लड़की की हत्या का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार



इस साल 125 से ज्यादा हत्याएं 
अब पुलिस उस शख्स का पता लगा रही है, जिससे इन लोगों ने पिस्टल ली है. छोटी सी बात को लेकर दिल्ली में हत्या का ये पहला मामला नहीं है. दिल्ली में इस साल अब छोटी-छोटी बातों को लेकर 125 से ज्यादा हत्याएं हो चुकीं हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: