दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
नई दिल्ली:
दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो खुद को डॉक्टर बताकर अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज करवाने की कोशिश में था. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम आशीष त्रिपाठी है. वो शनिवार को सुबह 11 बजे अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज कराने के बहाने अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. उसने डॉक्टरों की तरह सफेद कोट पहना हुआ था.
शक के आधार पर जब एम्स के सुरक्षा गार्डों ने उसे रोका तो उसने खुद को ग़ाज़ियाबाद का सीनियर रेजिडेंट बताया. उससे पहचान पत्र मांगा गया तो वो नहीं दे सका. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और उसको एडमिशन नहीं मिल रहा था इसलिए वो डॉक्टर बन गया. पुलिस के मुताबिक आशीष एम्स में मरीजों को डायलिसिस की ट्रेनिंग देता था और इसका उसने डिप्लोमा भी किया हुआ है. आशीष ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है.
VIDEO: पंजाब : किराये के डॉक्टर, कागज़ी फैकल्टी, निजी प्रैक्टिस
शक के आधार पर जब एम्स के सुरक्षा गार्डों ने उसे रोका तो उसने खुद को ग़ाज़ियाबाद का सीनियर रेजिडेंट बताया. उससे पहचान पत्र मांगा गया तो वो नहीं दे सका. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और उसको एडमिशन नहीं मिल रहा था इसलिए वो डॉक्टर बन गया. पुलिस के मुताबिक आशीष एम्स में मरीजों को डायलिसिस की ट्रेनिंग देता था और इसका उसने डिप्लोमा भी किया हुआ है. आशीष ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है.
VIDEO: पंजाब : किराये के डॉक्टर, कागज़ी फैकल्टी, निजी प्रैक्टिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं