विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

पालम फार्म हाउस मामला: ED आज लालू के दामाद शैलेश से करेगी पूछताछ

पालम फार्म हाउस मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर से पूछताछ करेगी. ईडी ने लालू के दामाद शैलेश को नोटिस भेजा था और आज पूछताछ करेगी.

पालम फार्म हाउस मामला: ED आज लालू के दामाद शैलेश से करेगी पूछताछ
पालम फार्म हाउस मामले में प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को लालू के दामाद से करेगी पूछताछ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पालम फार्म हाउस मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर से पूछताछ करेगी. ईडी ने लालू के दामाद शैलेश को नोटिस भेजा था और आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी पालम फार्म हाऊस के मामले में शैलेश से पूछताछ करेगी. 

मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली का फार्म हाउस जब्त करने की तैयारी में ईडी : सूत्र

इस फार्म हाऊस को ईडी जब्त करने का नोटिस दे चुका है. ईडी शैलेश के जवाब से संतुष्ट नहीं था. शैलेश पर  शैल कंपनियों के जरिए आए धन से फार्म हाऊस खरीदने का आरोप है. चार शैल कंपनियों के जरिए उन्‍होंने एक करोड़ बीस लाख रुपये आए थे और इसी पैसे से फार्म हाऊस खरीदा गया था.

यह भी पढ़ें : लालू और परिवार का विवादों से रहा है पुराना नाता

ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी और दोनों से पूछताछ भी की थी. मीसा और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी आरोप-पत्र दायर कर चुकी है और जल्द ही दोनों के खिलाफ भी कोर्ट में आरोप-पत्र दायर कर सकती है. 

VIDEO: मुश्किल में लालू यादव, परिवार की कई संपत्तियां हुईं जब्‍त


आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय मीसा और उनके पति शैलेश के दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को जब्त करने की तैयारी में है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत फार्म हाउस जब्त किया जाएगा.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com