विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

दिल्ली : डीटीसी कल दोपहर को दो बजे से अपनी सेवा शुरू करेगी

दिल्ली : डीटीसी कल दोपहर को दो बजे से अपनी सेवा शुरू करेगी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) होली के अवसर पर कल अपनी बस सेवाएं दोपहर को दो बजे से शुरू करेगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर की, एनसीआर की और अंतरराज्यीय बस सेवाएं कल दोपहर दो बजे तक स्थगित रहेगी। यातायात आवश्यकता के अनुसार शाम की शिफ्ट में कुछ चयनित मार्गों पर बस सेवाएं फिर से शुरू की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि दोपहर में केवल 866 बसों को संचालित किया जाएगा क्योंकि कल दिन में यातायात भार बहुत कम होगा। डीटीसी अपने चालकों, कंडक्टरों और ट्रैफिक सुपरवाइजरी स्टाफ को होली के त्योहार के दौरान बसों में छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर सतर्क रहने के निर्देश जारी किये हैं।

उन्होंने बताया कि इस तरह की किसी तरह की घटना होने पर चालकों और कंडक्टरों को बस को नजदीक के पुलिस थाना या पीसीआर वैन तक ले जाने का निर्देश दिया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली डीटीसी, Delhi DTC, Holi, होली 2016, Delhi Transport Corporation (DTC)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com