विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

नशे में धुत यात्री को पत्नी के साथ विमान से उतारा गया, बात भी नहीं कर पा रहा था

नशे में धुत यात्री को पत्नी के साथ विमान से उतारा गया, बात भी नहीं कर पा रहा था
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई जा रहे इंडिगो के एक विमान से एक यात्री को उसकी पत्नी के साथ नीचे उतार दिया गया, क्योंकि वह कथित तौर पर नशे की हालत में था। यह घटना रविवार देर शाम की है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के चालक दल के सदस्यों ने पाया कि इंडिगो की उड़ान 6ई-155 में एक यात्री शराब के नशे में था और बातचीत करने की हालत में भी नहीं था।

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि विमान और दूसरे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन ने उस यात्री और उसकी पत्नी को विमान से नीचे उतारने का फैसला किया। विमान में 162 यात्री सवार थे।

एयरलाइन ने कहा कि उन दोनों यात्रियों को आज इंडिगो की दूसरी उड़ान से मुंबई भेजा गया। उसने कहा, ‘‘यात्रियों की हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और आशा करते हैं कि इंडिगो के विमान में उनकी फिर से सेवा करने का मौका मिलेगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, नशे में धुत, इंडिगो, यात्री को विमान से उतारा गया, Delhi, Indigo, Drunk Passenger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com