विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

मादक पदार्थ की तस्करी: सपा विधायक अबु आजमी के भतीजे को 10 दिन की पुलिस रिमांड

जांच एजेंसी ने कहा है कि मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है.

मादक पदार्थ की तस्करी: सपा विधायक अबु आजमी के भतीजे को 10 दिन की पुलिस रिमांड
दिल्ली की एक अदालत ने अबु असलम कासिम आजमी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
नई दिल्‍ली: मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर के समाजवादी पार्टी विधायक अबु आजमी के एक रिश्तेदार को विदेशों में मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए दिल्ली की एक अदालत ने दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

अबु असलम कासिम आजमी उर्फ असलम (43) को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उसे दिल्ली पुलिस की विशेष सेल की हिरासत में भेज दिया. विशेष सेल ने दावा किया था कि असलम से हिरासत में पूछताछ करने की जरूरत है, जिसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने एजेंसी को उसकी हिरासत सौंप दी.

पुलिस ने कहा था कि तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए मामले में गिरफ्तार दूसरे लोगों के साथ असलम का आमना-सामना कराना जरूरी है.

एजेंसी ने यह भी कहा कि मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है.

असलम को छह जून को मुंबई में पांच किलोग्राम मादक पदार्थ 'आइस' के साथ गिरफ्तार किया गया था. मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपये है.

पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना कैलाश राजपूत इस समय दुबई में रहता है और वहां से मादक पदार्थ का व्यापार नियंत्रित करता है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com