एएसआई जोगेंद्र का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-24 में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. एक शव दिल्ली पुलिस की पहली बटालियन में तैनात एएसआई जोगेंद्र का था, जबकि दूसरा उसकी महिला दोस्त का.
जोगेंद्र को नज़दीक से 5 गोलियां मारी गई थीं, जबकि उसकी महिला दोस्त को तीन गोलियां लगीं थीं. पुलिस को पता चला की जिस दफ्तर के अंदर हत्या हुई है वो जोगेंद्र का ही है. कुछ ही घंटे की जांच के बाद पुलिस ने दोनों की हत्या के आरोप में जीत सिंह दहिया और संदीप को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि दोनों ने चार साथियों के साथ मिलकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक, एएसआई जोगेंद्र आरोपी जीत सिंह और संदीप के साथ मिलकर आदर्श नगर इलाके में सट्टे और मुजरे का धंधा चलाता था. पुलिस के मुताबिक, एएसआई जोगेंद्र ने कुछ दिनों पहले अपने एक रिश्तेदार को मुजरे के इस प्रोग्राम में भेजा था. जोगेंद्र ने जीत सिंह दहिया और संदीप को उसकी अच्छी खातिरदारी करने के लिए कहा था, लेकिन आरोपियों ने उस शख्स को सट्टे और मुजरे के उस प्रोग्राम से भगा दिया था. इस बात को लेकर जोगेंद्र ने जीत सिंह दहिया और संदीप की जबरदस्त पिटाई कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक, अपनी पिटाई से जीत सिंह और संदीप एएसआई जोगिन्दर से बेहद खफा थे, लेकिन जोगेंद्र माफ़ी मांगने के लिए तैयार नहीं था. यही वजह है कि दोनों ने मिलकर हत्या की साज़िश रच डाली.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात जीत सिंह दहिया और संदीप ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शराब पी और फिर जोगेंद्र के रोहिणी के ऑफिस में पहुंच गए. आरोपियों ने पहले जोगेंद्र को गोलियां मारीं और फिर उसके साथ मौजूद इसकी महिला दोस्त को इसलिए गोलियां मार दीं, क्योंकि वो जोगेंद्र की हत्या की चश्मदीद थी. पुलिस अब इनके बाकी चार साथियों की तलाश कर रही है.
जोगेंद्र को नज़दीक से 5 गोलियां मारी गई थीं, जबकि उसकी महिला दोस्त को तीन गोलियां लगीं थीं. पुलिस को पता चला की जिस दफ्तर के अंदर हत्या हुई है वो जोगेंद्र का ही है. कुछ ही घंटे की जांच के बाद पुलिस ने दोनों की हत्या के आरोप में जीत सिंह दहिया और संदीप को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि दोनों ने चार साथियों के साथ मिलकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक, एएसआई जोगेंद्र आरोपी जीत सिंह और संदीप के साथ मिलकर आदर्श नगर इलाके में सट्टे और मुजरे का धंधा चलाता था. पुलिस के मुताबिक, एएसआई जोगेंद्र ने कुछ दिनों पहले अपने एक रिश्तेदार को मुजरे के इस प्रोग्राम में भेजा था. जोगेंद्र ने जीत सिंह दहिया और संदीप को उसकी अच्छी खातिरदारी करने के लिए कहा था, लेकिन आरोपियों ने उस शख्स को सट्टे और मुजरे के उस प्रोग्राम से भगा दिया था. इस बात को लेकर जोगेंद्र ने जीत सिंह दहिया और संदीप की जबरदस्त पिटाई कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक, अपनी पिटाई से जीत सिंह और संदीप एएसआई जोगिन्दर से बेहद खफा थे, लेकिन जोगेंद्र माफ़ी मांगने के लिए तैयार नहीं था. यही वजह है कि दोनों ने मिलकर हत्या की साज़िश रच डाली.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात जीत सिंह दहिया और संदीप ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शराब पी और फिर जोगेंद्र के रोहिणी के ऑफिस में पहुंच गए. आरोपियों ने पहले जोगेंद्र को गोलियां मारीं और फिर उसके साथ मौजूद इसकी महिला दोस्त को इसलिए गोलियां मार दीं, क्योंकि वो जोगेंद्र की हत्या की चश्मदीद थी. पुलिस अब इनके बाकी चार साथियों की तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, रोहिणी, रोहिणी में डबल मर्डर, दिल्ली पुलिस, एएसआई जोगेंद्र, Delhi, Rohini, Rohini Double Murder, Delhi Police, ASI Joginder