विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

गुड़गांव : मरीज के साथ बलात्कार करने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

गुड़गांव : मरीज के साथ बलात्कार करने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुड़गांव: गुड़गांव में सिविल अस्पताल के एक ऑर्थोपेडीक सर्जन को एक मरीज के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला ने शुक्रवार को पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पैरों में दर्द की वजह से डॉक्टर अरविंद जिंदल के पास गई थी. उन्होंने बताया कि जिंदल ने एक एक्स-रे की सलाह दी और जब वह रिपोर्ट के साथ अस्पताल में पहुंची तब उसे इंतजार करने के लिए कहा गया.

जब अस्पताल का ओपीडी बंद हो गया तो जिंदल उसे द्वारका में अपने एक दोस्त के घर यह कहकर ले गया कि वह एक एनजीओ में नौकरी दिलाने में उसकी मदद करेगा. वह उसे अपने फ्लैट में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया. अधिकारी ने कहा‘हमने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जिसमें बलात्कार होने की पुष्टि हुई है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव, बलात्कार का मामला, Gurgaon, Rape Case