प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
स्थानीय निकायों ने दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थलों, डीटीसी के एक डिपो और दिल्ली पर्यटन के एक कार्यालय जैसे स्थानों के मच्छर प्रजनन स्थल के तौर पर चिह्नित होने पर 100 से अधिक चालान जारी किए हैं.
स्थानीय निकाय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी चारों जोन में कई महत्वपूर्ण कार्यालयों, मेट्रो परियोजनाओं, कॉलेजों, स्कूलों, अस्पतालों और प्रतिष्ठानों का चालान किया है.
एक बयान में एसडीएमसी ने बताया, ‘‘इन परिसरों में मच्छरों के प्रजनन का पता चलाने के बाद करीब 80 चालान 15 मार्च से 27 जुलाई तक जारी किए गए हैं. जन स्वास्थ्य विभाग ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्थानीय निकाय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी चारों जोन में कई महत्वपूर्ण कार्यालयों, मेट्रो परियोजनाओं, कॉलेजों, स्कूलों, अस्पतालों और प्रतिष्ठानों का चालान किया है.
एक बयान में एसडीएमसी ने बताया, ‘‘इन परिसरों में मच्छरों के प्रजनन का पता चलाने के बाद करीब 80 चालान 15 मार्च से 27 जुलाई तक जारी किए गए हैं. जन स्वास्थ्य विभाग ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं