विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2018

दिल्‍ली : बेरहम मां ने अपने दो बच्‍चों पर चाकू से किया हमला, खुद को भी किया घायल

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो 25 साल की महिला मोहसिना घायल मिली, उसका गला कटा हुआ था और उसके 2 बच्चों 3 साल की बेटी सना और डेढ़ साल के बेटे अनस को भी चाकुओं से गोदा गया था.

दिल्‍ली : बेरहम मां ने अपने दो बच्‍चों पर चाकू से किया हमला, खुद को भी किया घायल
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मालवीय नगर के हौजरानी इलाके से शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस को एक कॉल मिली कि एक महिला ने अपने बच्चों को चाकू मारा है और उसने खुद को भी घायल कर लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो 25 साल की महिला मोहसिना घायल मिली, उसका गला कटा हुआ था और उसके 2 बच्चों 3 साल की बेटी सना और डेढ़ साल के बेटे अनस को भी चाकुओं से गोदा गया था जिसमें सना की मौत हो गयी. वहीं मोहसिना और उसके बेटे अनस की हालत गंभीर है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये मामला हत्या और फिर खुदकुशी की कोशिश का लग रहा है.

मोहसिना का परिवार हौज रानी में कई साल से रह रहा था. महिला का पति ड्राइवर है, जहां घटना हुई उस घर के सामने ही पति शमीम के पिता भी रहते हैं,उनका अलग घर है. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी ससुर को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पड़ोसियों के मुताबिक बीती रात पति-पत्नी में झगड़ा और मारपीट हुई थी. सुबह पता चला कि घर के 3 लोग लहूलुहान हैं. पुलिस के मुताबिक मालवीय नगर थाने में हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है.

मोहसिना के पिता दिल्ली पुलिस में नौकरी करते हैं. पुलिस का कहना है कि अभी इस बात की जांच जारी है कि महिला ने ही बच्चों पर हमला किया या उसके पति ने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: