पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नई दिल्ली:
दिल्ली के ओल्ड सीलमपुर इलाके में गुरुवार दोपहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दरअसल, ये पूरी घटना एक दुकान के मालिकाना हक को लेकर दो गुटों के बीच में हुई. देखते ही देखते दोनों गुट के कई लोग इकट्ठे हो गए और उनके बीच जमकर मारपीट होने लगी. इस घटना का वीडियो वहां खड़े कुछ चश्मदीदों ने बना लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी हुई है और दोनों गुटों के लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं और हथियार लहरा रहे हैं.
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 3 को पकड़ा
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिलने पर धारा 308 और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और इनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही इन हथियारों के लाइसेंस भी पुलिस कैंसिल करवाने की तैयारी कर रही है, लेकिन इस घटना से पुलिस पर भी सवाल हुए हैं कि आखिरकार कैसे लोग पुलिस के सामने ही उत्पात मचाते रहे और पुलिस उन्हें क्यों रोक नहीं पाई.
पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, गला दबाकर कर दी हत्या, रात भर बैठा रहा शव के पास और फिर...
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 3 को पकड़ा
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिलने पर धारा 308 और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और इनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही इन हथियारों के लाइसेंस भी पुलिस कैंसिल करवाने की तैयारी कर रही है, लेकिन इस घटना से पुलिस पर भी सवाल हुए हैं कि आखिरकार कैसे लोग पुलिस के सामने ही उत्पात मचाते रहे और पुलिस उन्हें क्यों रोक नहीं पाई.
पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, गला दबाकर कर दी हत्या, रात भर बैठा रहा शव के पास और फिर...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं