विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

दिल्ली में कोरोना के 1,797 नए मामले दर्ज, एक दिन में 35% का इजाफा, संक्रमण दर 8% पार

बता दें कि सरकार ने 21,978 लोगों का टेस्ट कराया था, इनमें से कुल 1797 लोग कोरोना से पीड़ित मिले.

दिल्ली में कोरोना के 1,797 नए मामले दर्ज, एक दिन में 35% का इजाफा, संक्रमण दर 8% पार
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर डराने लगा है. नए मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा दर्ज किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1797 मामले सामने आए हैं, इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. इजाफा सिर्फ नए मामलों में ही नहीं बल्कि संक्रमण की दर में भी हुआ है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब आठ फीसदी को पार कर चुकी है.  बता दें कि सरकार ने 21,978 लोगों का टेस्ट किया था जिनमें से कुल 1797 लोग कोरोना से पीड़ित मिले. वहीं अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4843 हो गई है. राजधानी में अब कुल 190 कंटेन्मेंट जोन हैं. 

वहीं, देश भर में शुक्रवार को कोरोना (Covid-19) के 12,847 नए केस सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 63,063 रही.  जबिक रिकवरी रेट 98.64% है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.47% है और वीकली पोजिटिविटी रेट 2.41% है. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,323 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत रही थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गई है जबकि लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के  4,255 नये मामले दर्ज किए गए

महाराष्ट्र ने गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,255 नये मामले दर्ज किये जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में 12 फरवरी के बाद से एक दिन में आये यह सर्वाधिक मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 20,634 उपचाराधीन मरीज़ हैं. 12 फरवरी को, राज्य ने 4,359 कोविड-19 के मामले दर्ज किए थे.

दिल्ली में बढ़ी कोरोना की 'R' वैल्यू, IIT मद्रास की स्टडी से मिली जानकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com