
- दिल्ली में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है. साथ ही लोगों को उमस से भी राहत मिली है.
- दिल्ली में मॉनसून की बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. लेकिन इस बारिश ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है.
- दिल्ली में बारिश की वजह से जगह-जगह पर सड़कों पर जाम लगा है. मेट्रो भी लोगों से खचखचा भरी हुई है.
दिल्ली में मॉनसून की बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है, इसके साथ ही दिल्ली का मौसम कूल-कूल हो गया है. सुबह से ही दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शहर की सड़कें पानी-पानी हो गई. कल से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. सड़कों पर जलभराव की वजह से जगह-जगह जाम लगा हुआ है, और लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हुए हैं. प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, आईटीओ, और दक्षिण दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पानी जमा होने से वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे ऑफिस जाने वालों और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of national capital; visuals from Pandit Pant Marg pic.twitter.com/QgxGrz8Zas
— ANI (@ANI) July 23, 2025
कई निचले इलाकों में पानी भरने से स्थानीय लोग और दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि उनके घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है. दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस जाम को क्लियर करने में लगी है. हालांकि भारी बारिश के आगे उनकी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं. वहीं शहर के ड्रेनेज सिस्टम की खामियां भी इस दौरान उजागर हो रही हैं, क्योंकि पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को साझा कर रहे हैं, जहां ट्रैफिक जाम और जलभराव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

दिल्ली की सड़कों पर लगा जाम
दिल्ली में बारिश का मौसम आते ही सड़कों पर जाम की समस्या आम है. मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव हो जाता है, जिससे ट्रैफिक ठप पड़ जाता है. प्रमुख चौराहों से लेकर निचले इलाकों में पानी जमा होने से वाहन रेंगते हैं, और लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं. आज भी हालात ऐसे ही है. खराब ड्रेनेज सिस्टम इस समस्या को और गंभीर बनाता है. ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों के बावजूद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है. बारिश से फिसलन भरी सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं. दिल्लीवासियों को इस मौसम में यात्रा के लिए अतिरिक्त समय और सावधानी की जरूरत पड़ती है.
#WATCH | Delhi: Latest visuals from Minto Bridge; traffic running smoothly.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
The national capital received heavy rainfall this morning. pic.twitter.com/f2pL2JFeC4
आने वाले दिनों में मौसम का क्या हाल
मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक इसी तरह से मौसम सुहावना रहने की संभावना जताई है. मंगलवार को मौसम सुहावना रहा और अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान है. मौसम विभाग का बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हुआ. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 22 से 24 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में हल्की बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है. 25 जुलाई से 27 जुलाई तक हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं.

जुलाई में जारी झमाझम बारिश
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, रिज स्टेशन ने इस महीने अब तक 175.6 मिमी बारिश दर्ज की जबकि सामान्य औसत 143.8 मिमी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने मंगलवार शाम 5.30 बजे तक 8.8 मिमी बारिश दर्ज की जबकि रिज स्टेशन ने 22.4 मिमी और लोधी रोड ने 14.2 मिमी बारिश दर्ज की. दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, दिल्ली-जयपुर मार्ग, आईटीओ और एम्स सहित कई इलाकों में जलभराव के कारण यातायात जाम रहा. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में अब तक 234.6 मिमी बारिश हुई है जबकि सामान्य बारिश 217.5 मिमी होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं