विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

Corona पॉजिटिव कॉन्सटेबल और उनकी गर्भवती पत्नी ने दिया बच्ची को जन्म, दिल्ली पुलिस ने जो किया जोरदार स्वागत

अब बच्ची के माता पिता की भी कोरोनो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, नवजात बच्ची जब घर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसका जोरदार स्वागत किया.

Corona पॉजिटिव कॉन्सटेबल और उनकी गर्भवती पत्नी ने दिया बच्ची को जन्म, दिल्ली पुलिस ने जो किया जोरदार स्वागत
दिल्ली पुलिस ने बच्ची का केक काटा और गाड़ियों में गुब्बारे भी लगाए
नई दिल्ली:

दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने में तैनात एक कॉन्स्टबेल और उसकी 9 महीने की गर्भवती पत्नी कोरोनो संक्रमित हो गए थे. कॉन्स्टबेल की गर्भवती पत्नी ने बेटी को जन्म दिया जिसकी जांच में पता चला कि कोरोनो नेगेटिव है. डॉक्टर और नर्सों ने नवजात बच्ची को मां से अलग रखा और उसकी देखभाल की. अब बच्ची के माता पिता की भी कोरोनो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, नवजात बच्ची जब घर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसका जोरदार स्वागत किया. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी विजयंता आर्या के मुताबिक 22 अप्रैल को जहांगीरपुरी थाने का एक कॉन्स्टबेल कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उसे तुरंत मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसकी 9 महीने की गर्भवती पत्नी की भी कोरोना जांच कराई गई जो पॉजिटिव निकली. जिसे तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कॉन्स्टबेल की 6 मई को कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. लेकिन उसकी कोरोना पॉजिटिव पत्नी ने 8 मई को बेटी को जन्म दिया. अस्पताल में नवजात बच्ची को मां से दूर रखा गया, बेटी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई. उसके बाद जब 11 मई को मां की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई तो मां को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

कांस्टेबल और उसकी पत्नी कोरोना से जंग जीतकर जब अपनी बेटी को लेकर घर पहुंचे तो पूरे थाने का स्टाफ पुलिस की गाड़ियों में गुब्बारे लगाकर पहुंचा ,बच्ची के लिए केक दिया और सायरन बजाया. इस दौरान कोरोना के से ठीक हुए 5 साल के बेटे ने पुलिस की वर्दी पहनी और बोला कि मैं भी पापा जैसा बनूंगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: