दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर संदीप दाहिया ने गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद अपने ससुर की हत्या कर दी है. पुलिस ने सोमवार को कहा कि दिल्ली पुलिस के दरोगा संदीप दहिया ने रोहतक में कथित तौर पर अपने ससुर को गोली मारी दी. ससुर रणवीर की मौत हो गई है. इससे पहले, कल उसने झगड़े के बाद अपनी प्रेमिका को गोली मारकर घायल कर दिया था औऱ वहां से फरार हो गया था. पुलिस ने कहा कि अधिकारी अपनी सर्विस रिवाल्वर के साथ फरार है. सर्विस रिवाल्वर से ही उसने दोनों को गोली मारी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप दहिया को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, दहिया पत्नी की हत्या करने के इरादे से उसके मायके गया था लेकिन पत्नी के बजाये उसके पिता रणवीर सिंह को गोली मार दी. उनकी मौत हो गई है.
संदीप दिल्ली के लाहोरी गेट थाने में तैनात है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस अधिकारी और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है और दोनों एक-दूसरे से अलग-अलग रह रहे थे.
पुलिस ने कहा कि पिछले एक साल से दहिया के संबंध एक दूसरी महिला से हो गए थे, जिसको उसने रविवार को कथित तौर से गोली मारकर घायल कर दिया था. वारदात के वक्त दोनों कार में थे. उसके बाद संदीप सरकार पिस्टल के साथ फरार हो गया था.
पुलिस के मुताबिक, महिला को सब-इंस्पेक्टर जयवीर ने बचाया था, जिसने जीटी करनाल रोड पर साईं मंदिर से गुजरने के दौरान महिला को देखा था. आउटर नॉर्थ के डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा, "महिला को पास के अस्पताल ले जाने के दौरान, उसने बताया कि उसे सब-इंस्पेक्टर संदीप दहिया ने गोली मारी है." उन्होंने कहा कि महिला की हालत स्थिर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं