विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2020

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर प्रेमिका को गोली मारने के एक दिन ली ससुर की जान

संदीप दिल्ली के लाहोरी गेट थाने में तैनात है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस अधिकारी और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है और दोनों एक-दूसरे से अलग-अलग रह रहे थे. 

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर प्रेमिका को गोली मारने के एक दिन ली ससुर की जान
  • दिल्ली पुलिस के अधिकारी पर गर्लफ्रेंड को गोली मारकर घायल करने का आरोप
  • रोहतक में ससुर को मारी गोली
  • पुलिस अधिकारी और उसकी पत्नी रह रहे थे अलग-अलग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

 दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर संदीप दाहिया ने गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद अपने ससुर की हत्या कर दी है. पुलिस ने सोमवार को कहा कि दिल्ली पुलिस के दरोगा संदीप दहिया ने रोहतक में कथित तौर पर अपने ससुर को गोली मारी दी. ससुर रणवीर की मौत हो गई है. इससे पहले, कल उसने झगड़े के बाद अपनी प्रेमिका को गोली मारकर घायल कर दिया था औऱ वहां से फरार हो गया था. पुलिस ने कहा कि अधिकारी अपनी सर्विस रिवाल्वर के साथ फरार है.  सर्विस रिवाल्वर से ही उसने दोनों को गोली मारी है. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप दहिया को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, दहिया पत्नी की हत्या करने के इरादे से उसके मायके गया था लेकिन पत्नी के बजाये उसके पिता रणवीर सिंह को गोली मार दी. उनकी मौत हो गई है. 

संदीप दिल्ली के लाहोरी गेट थाने में तैनात है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस अधिकारी और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है और दोनों एक-दूसरे से अलग-अलग रह रहे थे. 

पुलिस ने कहा कि पिछले एक साल से दहिया के संबंध एक दूसरी महिला से हो गए थे, जिसको उसने रविवार को कथित तौर से गोली मारकर घायल कर दिया था. वारदात के वक्त दोनों कार में थे. उसके बाद संदीप सरकार पिस्टल के साथ फरार हो गया था. 

पुलिस के मुताबिक, महिला को सब-इंस्पेक्टर जयवीर ने बचाया था, जिसने जीटी करनाल रोड पर साईं मंदिर से गुजरने के दौरान महिला को देखा था. आउटर नॉर्थ के डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा, "महिला को पास के अस्पताल ले जाने के दौरान, उसने बताया कि उसे सब-इंस्पेक्टर संदीप दहिया ने गोली मारी है." उन्होंने कहा कि महिला की हालत स्थिर है.

वीडियो: व्यापारी की पिस्टल से हुई थी उनकी मौत : महोबा पुलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com