विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

दिल्‍ली: अपनी ही रिवाल्‍वर से दुर्घटनावश गोली चली, कांस्‍टेबल की मौत

दिल्‍ली: अपनी ही रिवाल्‍वर से दुर्घटनावश गोली चली, कांस्‍टेबल की मौत
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली: बाहरी दिल्ली के रोहिणी में बुधवार को तड़के वांछित अपराधी सोनू पंडित के खिलाफ एक अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में तैनात एक कांस्टेबल की उसकी एके 47 राइफल से कथित तौर पर दुर्घटनावश चली गोली में मौत हो गयी।

वांटेड अपराधी के खिलाफ अभियान के लिए गए थे
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आनंद खत्री को 2015 के अंतिम समय में विशेष शाखा की दक्षिण-पश्चिम इकाई में तैनात किया गया था। पंडित के छुपे होने के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुबह करीब पांच बजे विशेष टीम के रोहिणी के सेक्टर 21 जाने पर यह घटना हुई। माना जाता है कि पंडित दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली स्थित हिस्ट्रीशीटर रविंदर भोलू का करीबी सहयोगी है।

पुलिस के विशेष आयुक्त (विशेष शाखा) अरविंद दीप ने बताया, 'अभियान के दौरान, खत्री ने दुर्घटनावश अपनी एके 47 राइफल से गोली चला दी और गोली उसे ही जा लगी। टीम के अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।' खत्री के परिवार को सूचना दे दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहिणी, कांस्‍टेबल, सोनू पंडित, Rohini, Police Constable, Anand Khatri, Sonu Pandit, आनंद खत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com