विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2018

दिल्‍ली : पुलिस ने दिलशाद गार्डन डबल मर्डर की गुत्‍थी सुलझाई

शाहदरा की डीसीपी मेघना यादव के मुताबिक सबसे पहले इन्होंने बीना की हत्या की. जिस वक्त ये वाकया हुआ, बीना घर में अकेली थी.

दिल्‍ली : पुलिस ने दिलशाद गार्डन डबल मर्डर की गुत्‍थी सुलझाई
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली के दिलशाद गार्डन में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक के बेटे के दोस्तों को ही गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम अंकित और अमित हैं. अंकित दरअसल रवि का दोस्त था और उसने रवि की मां से 25000 रुपये लोन के तौर पर ले रखे थे. लेकिन वह वापस करने की हालत में नही था. उसके ऊपर पैसे देने का दबाव था लिहाजा उसने अपने दोस्त के घर ही लूटपाट की योजना बनाई. 19 अगस्त की रात दोनों रवि के घर पहुंचे और उसके बाद रवि की मां बीना और बाद में रवि की हत्या कर दी.

शाहदरा की डीसीपी मेघना यादव के मुताबिक सबसे पहले इन्होंने बीना की हत्या की. जिस वक्त ये वाकया हुआ, बीना घर में अकेली थी. रवि से मिलने के बहाने दोनों आरोपी बीना के घर पहुंचे और उसके बाद मौका पाकर बीना की हत्या कर दी. इसके बाद जैसे ही रवि अपने घर वापस आया उसकी भी इन लोगों ने हत्या कर दी.

CCTV तस्वीरों में आरोपियों का चेहरा साफ आ गया था. पुलिस ने इस सिलसिले में 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. जब पुलिस ने इस सिलसिले में अंकित से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अंकित ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर पहले बीना की हत्या की और उसके शव को बेड के अंदर घुसा दिया. उसके बाद अंकित की हत्या की. आरोपी अंकित की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com