दिल्ली: DCP और उनकी पत्नी के खिलाफ केस, ASI की बेटी के मुंह पर मारा था ताला, जानें क्या है माजरा

एएसआई और डीसीपी के परिवार में पार्किंग और घर के सामने की ज़मीन को इस्तेमाल करने को लेकर विवाद है. डीसीपी की पत्नी ने एएसआई की बेटी के मुंह पर ताला मार दिया था. 

दिल्ली: DCP और उनकी पत्नी के खिलाफ केस, ASI की बेटी के मुंह पर मारा था ताला, जानें क्या है माजरा

डीसीपी और उनकी पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली में किंग्सवे कैम्प पुलिस लाइन में ASI की बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप डीसीपी और उनकी पत्नी पर लगा है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है और डीसीपी एवं उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पार्किंग को लेकर विवाद है. डीसीपी की पत्नी के एएसआई की बेटी के मुंह पर ताला मारने की भी बात सामने आई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में डीसीपी एसके सिंह और उनकी पत्नी मंजू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया. वहीं, डीसीपी की पत्नी की शिकायत पर एएसआई के परिवार के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बताया जा रहा है कि दोनों का पार्किंग और घर के सामने की ज़मीन को इस्तेमाल करने को लेकर विवाद है. डीसीपी की पत्नी ने एएसआई की बेटी के मुंह पर ताला मार दिया था.