दिल्ली के बहुचर्चित मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या के आरोपी निखिल हांडा को लेकर बुधवार को पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. इस दौरान 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी साथ थे. जहां वारदात हुई थी, उसके आसपास जंगलों में पुलिस आला ए कत्ल यानी चाकू की तलाश करती रही. इस दौरान हांडा एक काले शीशे की कार में बैठा रहा और उसकी बताई जगहों पर पुलिस हत्याकांड से जुड़े सबूत और चाकू तलाशती रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी है. पुलिस के मुताबिक शैलजा द्विवेदी की हत्या का आरोपी मेजर निखिल हांडा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह झूठ बोलकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस की जांच ठीक दिशा में चल रही है.
यह भी पढ़ें : शैलजा को मारने के बाद निखिल ने अपनी पत्नी से कही थी ये बात, फिर किया किसी लड़की को फोन, 10 बड़ी बातें
3 सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और फोन लोकेशन के आधार पर क्राइम का सीक्वेंस पुलिस ने सही से वेरिफाई किया है. मेजर हांडा के भाई को भी दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, क्योंकि उसको इस मामले में काफी कुछ पता है. गौरतलब है कि हांडा की रिमांड का आज तीसरा दिन है. कोर्ट ने कुल 4 दिनों की रिमांड दी है. आपको बता दें कि दिल्ली के बेहद ही संवेदनशील कैंट इलाके मेजर के पद पर कार्यरत की पत्नी शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद इलाके में ह़डकंप मच गया. शैलजा सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने आई थी. लेकिन करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा का शव मिला.
यह भी पढ़ें : एक कत्ल और 12 बातें : दोस्ती, दिल्लगी और दीवानगी, शैलजा के पति को क्या 'सब कुछ' पता था
VIDEO: दिल्ली में मेजर की पत्नी की हत्या का मामला सुलझा, सेना का दूसरा मेजर गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं