विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

कहां है वह चाकू, जिससे शैलजा की हत्या हुई? मेजर हांडा को मेरठ ले जाया जाएगा

साथी अफसर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या करने के बाद आरोपी मेजर निखिल हांडा किस-किस जगह गया? जांच में जुटी पुलिस

कहां है वह चाकू, जिससे शैलजा की हत्या हुई? मेजर हांडा को मेरठ ले जाया जाएगा
शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोपी निखिल हांडा को जांच के लिए मेरठ ले जाया जाएगा.
नई दिल्ली: शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले की जांच के लिए मेजर निखिल हांडा को मेरठ ले जाया जाएगा. अपने साथी अधिकारी की पत्नी की हत्या करने का आरोपी मेजर हांडा वारदात के बाद वह किस जगह गया था, यह पता लगाने के लिए उसे मेरठ ले जाया जाएगा. 

धारदार हथियार से सेना के एक अन्य मेजर की 35 वर्षीय पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी. मामले में मेजर हांडा आरोपी है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार अभी तक बरामद नहीं कि गया है. पुलिस घटना की परिस्थिति पुनर्संरचना के लिए गिरफ्तार आरोपी मेजर निखिल हंडा को मेरठ ले जाएगी. शैलजा का गला काटने में इस्तेमाल चाकू को उसने कहां फेंका इसका पता लगाएगी. 

पुलिस ने बताया कि चाकू कहां फेंक दिया गया यह पता लगाने के लिए आरोपी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कुछ स्थानों पर ले जाया जाएगा. 

VIDEO : दोस्त की पत्नी की हत्या का आरोपी मेजर गिरफ्तार

शैलजा की हत्या के आरोप में 40 वर्षीय आरोपी को रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा था कि महिला को लेकर उस पर ‘‘जुनून सवार ’’था. महिला का गला रेता हुआ शव शनिवार को दिल्ली छावनी क्षेत्र में बराड़ स्क्वायर के पास से बरामद किया गया था. शैलजा का गला काटने  के बाद उसके शव को कार से रौंदा भी गया था.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
कहां है वह चाकू, जिससे शैलजा की हत्या हुई? मेजर हांडा को मेरठ ले जाया जाएगा
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com