दिल्ली के रूप नगर इलाके में चोर जब एक मेडिकल स्टोर में घुसे तो शायद उन्हें अंदेशा भी नहीं था कि पुलिस भी पीछे-पीछे आ जाएगी. दरअसल, 2 शख़्स तड़के 4 बजे रूप नगर इलाके के एक मेडिकल स्टोर में चोरी के इरादे से घुसे. बताया जा रहा है कि जैसे ही उन्होंने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़ा वैसे ही सिक्योरिटी अलार्म बज गया. इसके बाद पास में ही गश्त कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वे चोरों का पीछा करते हुए मेडिकल स्टोर में घुसे. पुलिस को देख गोदाम में डिब्बों के पीछे छिप गए. बाद में जब पुलिस ने पिस्टल निकाली तब वे बाहर आए.
दिल्ली के रूप नगर में एक मेडिकल स्टोर में बजा अलार्म ,फिर हुई पुलिस की रेड,और पकड़े गए 2 चोर,देखिए लाइव रेड pic.twitter.com/aoJi9Wdpof
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) November 19, 2018
पुलिस के मुताबिक चोर जिस दुकान में घुसे थे उसका नाम सत्यवती ड्रग्स एंड डिपार्टमेंटल स्टोर है. दोनों की पहचान राम सिंह और सुरेंद्र के रूप में हुई है. दोनों ही शख़्स नेपाल के रहने वाले हैं और उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. दोनों के पास से चोरी किया गया पैसा, शटर तोड़ने का नुकीला रॉड और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिक्योरिटी अलार्म बजने पर पुलिस ने लाइव रेड मारी और दोनों चोरों को पकड़ लिया है. वे नेपाली मूल के हैं. पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इससे पहले वे और कहां-कहां इस तरह की घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन की छत काटकर लूटे 5.78 करोड़, लेकिन हो गई नोटबंदी
VIDEO: यूपीः जूते गीले होने से बचाने के लिए युवक की पीठ पर लद गए दारोगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं