नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के एक हेड कांस्टेबल ने शुक्रवार को शकरपुर पुलिस कॉलोनी में आत्महत्या कर ली. पीड़ित की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है जिसने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. नरेंद्र ने कथित तौर पर अपनी वैगन-आर कार में खुद को गोली मार ली. पुलिस के अनुसार, नरेंद्र शुक्रवार को करीब 11:30 बजे शकरपुर क्राइम ब्रांच आया था. उसने 12 वषर् पहले वर्ष 2010 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन की थी.आत्महत्या के लिए इस्तेमाल पिस्तौल उसने क्राइम ब्रांच ऑफिस से ली थी. आत्महत्या के इस मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि नरेंद्र पारिवारिक मुद्दों से परेशान था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही हैं.