
अब 'रफ्तार' से बदलेगी दिल्ली पुलिस की रफ्तार.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'रफ्तार' से बदलेगी दिल्ली पुलिस की रफ्तार
दिल्ली पुलिस को मिली नई पेट्रोलिंग बाइक
‘रफ्तार’ के साथ अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
दिल्ली : इमारत में चल रहे हाइप्रोफाइल गैंबलिंग रैकेट का भंडाफोड़, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
हाल के सालों में दिल्ली में जिस तरह से ट्रैफिक बढ़ा है, ऐसे में किसी कॉल पर पीसीआर वैन को ट्रैफिक की वजह से पहुंचने में समय लग जाता है. साथ ही कई ऐसी जगहें हैं जहां कार नहीं पहुंच पाती, इसलिए इन 300 नई खास तरह की पेट्रोलिंग बाइक्स को दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल किया गया है. ये बाइक्स कम समय में पूरी रफ्तार से पुलिस की मदद मांग रहे शख्स के पास पहुंचेंगी. इनसे अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में आसानी होगी. हर थाने को तीन बाइक दी गईं हैं. इन बाइक्स को परंपरागत पीले रंग की बजाय सिल्वर रंग दिया गया है.
VIDEO: दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस की छापेमारी, गैंबलिंग रैकेट का भंडाफोड़, सौ गिरफ्तार
बाइक्स में सायरन के अलावा आगे पीछे लाल लाइट लगीं है, बाइक के सामने लगा बड़ा शीशा टूट नहीं सकता. बाइक के साथ जो हेलमेट दिए गए हैं उनमें ब्लूटूथ और इयरपीस लगा है. स्मार्ट जैकेट भी दी गयी है, जिसमें बॉडी कैमरा लगा होगा. हर बाइक जीपीआरएस के जरिये कंट्रोल रूम से जुड़ी होगी और वॉकी टॉकी के जरिये कंट्रोल रूम के संपर्क में होगी. दिल्ली पुलिस ने इन नई बाइक्स से पेट्रोलिंग शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं