दिल्ली में न्यू ईयर के पहले ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके में एक कार सवार महिला ने पुलिस बैरिकेड में टक्कर मार दी. महिला शराब के नशे में थी. घटना 24 दिसंबर को रोहिणी सेक्टर-11 में हुई. आरोपी महिला चालक की पहचान 40 साल की आरती जैन के रूप में हुई है, जो सफेद हुंडई ग्रैंड i10 चला रही थी. पुलिस के मुताबिक महिला शराब के नशे में थी और कार से बाहर नहीं निकल रही थी.
हादसे में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल रोहित घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए BSA अस्पताल, रोहिणी में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला एक प्राइवेट कंपनी मैं नौकरी करती है और जन्मदिन पार्टी से लौट रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं