विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2020

गिरवी ज़मीन छुड़ाने के लिए पैसे लेकर भागा कर्मचारी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिंकू ने पूछताछ में बताया कि इस फर्म में 6 साल से पूरी ईमानदारी से काम कर रहा था. वो एक गरीब परिवार से है. उसके परिवार ने बहन की शादी के लिए पिछले साल साढ़े तीन लाख में ज़मीन गिरवी रख दी थी.

गिरवी ज़मीन छुड़ाने के लिए पैसे लेकर भागा कर्मचारी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने मालिक के 6 लाख 62 हज़ार रुपये लेकर भाग गया और फिर उसी पैसे से उसने अपनी गांव की ज़मीन छुड़ाई जो उसने बहन की शादी में गिरवी रखी थी. लेकिन पुलिस ने बचे हुए पैसों के साथ उसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक 18 जुलाई को विशाल इंटरप्राइजेज के मालिक ने बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारी रिंकू को बैंक में जमा करने के लिए 6 लाख 62 हज़ार रुपये कैश दिया लेकिन रिंकू कैश बैंक में जमा करने के बजाय बाइक सहित गायब हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि रिंकू यूपी के एटा के पधेरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे 25 जुलाई को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

रिंकू ने पूछताछ में बताया कि इस फर्म में 6 साल से पूरी ईमानदारी से काम कर रहा था. वो एक गरीब परिवार से है. उसके परिवार ने बहन की शादी के लिए पिछले साल साढ़े तीन लाख में ज़मीन गिरवी रख दी थी जो अब ब्याज़ समेत 5 लाख रुपये हो गए थे. उसी ज़मीन को छुड़ाने के लिए वो पैसा लेकर भाग गया.

इस पैसे में से 2 लाख 82 हज़ार वो देनदारों को दे भी चुका था और बाकी पैसा भी देने वाला था जिससे उसकी ज़मीन वापस आ जाये. लेकिन उसके पहले ही वो पकड़ा गया. पुलिस ने रिंकू के घर से 3 लाख 80 हज़ार रुपये बरामद कर लिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: