
दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में रंगदारी के मामले में एक गैंगस्टर को उसके गिरोह के साथ गिरफ्तार (Delhi Gangster Arrest) किया है. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड की टीम ने बाबा हरिदास नगर थाने की टीम के साथ मिलकर गैंगस्टर को उसके गिरोह के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों में गैंगस्टर की पत्नी और एक नाबालिग समेत चार लोग शामिल हैं. ये जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी थी.
DCP द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि जिले के BHD नगर थाने में एक रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें 4 लोग एक व्यापारी के घर आते हैं और उसे हथियार दिखाकर रंगदारी मांगने की कोशिश करते हैं. पूरे मामले में जितने भी आदमी लगे थे उन सभी को पकड़ लिया गया है. इसमें गैंगस्टर सचिन भांजे की पत्नी गीतिका (गीतू) भी शामिल है. उसने ही फोन उपलब्ध कराया और पूरी योजना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा 3 और लोग शामिल हैं. एक का नाम विकास (विक्की) है. उस पर एक दर्जन से ज्यादा केस हैं. इन सब से पूछताछ की जा रही है.
#WATCH दिल्ली: द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड की टीम ने बाबा हरिदास नगर थाने की टीम के साथ मिलकर एक गैंगस्टर को उसके गिरोह के साथ गिरफ्तार किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2025
DCP द्वारका अंकित सिंह ने बताया, "जिले के BHD नगर थाने में एक रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था जिसमें 4 लोग एक व्यापारी के घर आते… pic.twitter.com/v1NBvjxNCi
काला-जठेड़ी गिरोह से जुड़ा गैंगस्टर अरेस्ट
आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की, रोहित उर्फ रॉकी, गीतिका उर्फ गीतू और एक नाबालिग के रूप में हुई है. गीतिका काला-जठेड़ी गिरोह से जुड़े गैंगस्टर सचिन उर्फ भांजा की पत्नी है. DCP द्वारका अंकित सिंह ने कहा, "चार लोग झड़ौदा कलां इलाके में 10 मार्च को शिकायतकर्ता के घर पहुंचे और उसे बंदूक दिखाकर धमकाया. उन्होंने गैंगस्टर सचिन के नाम पर रुपयों की मांग की."
CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान
अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता और उनके व्यावसायिक साझेदारों को लगातार धमकी भरे फोन आने लगे और इस संबंध में भगत सिंह नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपियों की पहचान हुई. उन्होंने कहा कि गीतिका को हरियाणा के झज्जर जिले के दुल्हेड़ा गांव से पकड़ा गया. इसके बाद विक्की, रॉकी और एक नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
सचिन के इशारे पर रंगदारी मांग रहा था विक्की
पुलिस जांच में सामने आया है कि विक्की हाल में पैरोल पर जेल से बाहर आया था और वह तिहाड़ जेल में गैंगस्टर सचिन से मिला था, जहां गीतिका भी गई थी. उन्होंने बताया कि सचिन ने विक्की को रंगदारी देना बंद करने वाले स्थानीय कारोबारियों को कथित तौर पर धमकाने का निर्देश दिया था.
फोन पर मांगी रंगदारी
योजना के अनुसार, विक्की ने एक कार का इंतजाम किया और तीन साथियों को अपने साथ लिया तथा उन्होंने सोशल मीडिया मंच के जरिये पीड़ितों को फोन किया. विक्की पर रोहतक और सोनीपत में हत्या के तीन मामले दर्ज हैं जबकि रोहित भी हत्या के दो मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं