विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2019

दिल्ली पुलिस के सिपाही को कार से घसीटा, पिस्तौल भी छीनी 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना उस समय हुई जब सिपाही कविन्दर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात गश्त पर थे.

दिल्ली पुलिस के सिपाही को कार से घसीटा, पिस्तौल भी छीनी 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

रोहिणी सेक्टर-20 में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को कार से घसीटने और उसकी सर्विस पिस्तौल छीनने का मामला सामने आया है. घटना तब हुई जब सिपाही एक हत्यारोपी का पीछा कर रहा था. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना उस समय हुई जब सिपाही कविन्दर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात गश्त पर थे. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में हत्यारोपी और साहूकार सोनू डबास, उसके साथी अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनका साथ दे रहे किशोर को पकड़ लिया गया है.तीनों आरोपी संजय राणा नामक व्यक्ति से झगड़े का बदला लेने के लिये किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

यूपी: बच्चे की हत्या के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार, दुष्कर्म का प्रयास असफल रहने पर दबाया गला

अमन विहार में तैनात सिपाही कविन्दर और राजेश, रोहिणी सेक्टर-20 में तीनों लोगों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर गश्त कर रहे थे. तीनों कार में घूम रहे थे, जिनमें एक हत्यारोपी भी था. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) एस डी मिश्रा ने कहा कि दोनों सिपाहियों ने कार को देखा और जब संदिग्ध भागने लगे तो उनका पीछा किया. जैसे ही दोनों सिपाहियों ने उनका पीछा किया तो कार यू-टर्न लेकर उनकी ओर बढ़ने लगी. अधिकारी ने कहा कि कविन्दर ने पिस्तौल निकालकर संदिग्धों को वाहन रोकने को कहा, लेकिन कार चालक लाला ने उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की.

खेत से मशरूम तोड़ने पर भतीजे ने कर दी आंटी की हत्या, अंकल को भी किया लहूलुहान

कविंदर ने एक तरफ छलांग लगाई और कार की खिड़की के शीशे पर प्रहार किया. कार के भीतर बैठे व्यक्ति ने सिपाही का हाथ पकड़ लिया, जिसमें पिस्तौल थी. डीसीपी के मुताबिक वे कविन्दर को चार-पांच मीटर तक घसीटकर ले गए और उनकी पिस्तौल छीनकर हाथ छोड़ दिया. सिपाही के हाथ में चोट आई है. अधिकारी ने कहा कि डबास को उसके गांव रसूलपुर से जबकि उसके साथी अशोक को पूठ कलां से पकड़ लिया गया.

सीएजी के सीनियर ऑडिटर की हत्या का गहरा राज खुला, पुलिस को धोखा नहीं दे सके आरोपी

डबास के दफ्तर में काम करने वाले किशोर को भी पकड़ लिया गया. पुलिस ने कहा कि डबास को उसके दो साथियों के साथ 2010 में कंझावला निवासी राहुल की कथित रूप से हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. डबास का 10,000 रुपये का उधार चुकाने में विफल रहे राहुल की कथित रूप से हत्या कर दी गई थी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: