मूलचंद इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पकड़ा सुपारी किलर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अब्दुल मुन्नार नाम का सुपारी किलर पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस के रडार पर था. रविवार रात पुलिस को इसके दिल्ली के मूलचन्द इलाके में होने की जानकारी मिली. पुलिस को देखते ही उसने अपने साथी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार होने की कोशिश की.
करोल बाग में कर्मचारी ने ही किया 1 करोड़ के सोने पर हाथ साफ
पुलिस ने इसका पीछा किया और रास्ते मे एक बैरिकेट पर मुठभेड़ के बाद उसे धर दबोचा. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर ने पुलिस पर फायरिंग करने की भी कोशिश की थी.
अब्दुल मुन्नार उर्फ खिलाफ नाम के इस सुपारी किलर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं. जबकि इसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा नाम के इस सुपारी किलर पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज है. यूपी पुलिस ने इसके सिर 12 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा लखनऊ के जयेश हत्याकांड का मुख्यारोपी है. एक विधायक के भांजे जयेश को मारने की सुपारी मुन्नार ने ही ली थी. इसके अलावा अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा हरियाणा कैडर के एक आईएएस संजीव कुमार को मारने के सुपारी भी ले चुका था.
अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा ने कुछ दिन पहले ही ओखला मंडी में एक शख्स पर उसकी पत्नी से सुपारी लेकर गोली चलाई थी, मुन्नार ने उस शख्स के सिर्फ पैर पर गोली मारी थी, इसके पीछे वजह थी सुपारी के लिए सिर्फ आधी पेमेंट मिलना. लिहाजा, अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा को इंतजार था पूरी पेमेंट मिलने का, ताकि वो कारोबारी का कत्ल कर सके. इसी इरादे से ये पिछले कई दिल्ली में टिका हुआ था.
VIDEO: कार में महिला की हत्या मामले में पुलिस का खुलासा, पति ने अपराध कबूला
अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा को गिरफ्तार करने के बाद अब दिल्ली पुलिस की टीम इससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली एनसीआर में ये और कितनी सुपारी किलिंग को अंजाम देने वाला था.
करोल बाग में कर्मचारी ने ही किया 1 करोड़ के सोने पर हाथ साफ
पुलिस ने इसका पीछा किया और रास्ते मे एक बैरिकेट पर मुठभेड़ के बाद उसे धर दबोचा. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर ने पुलिस पर फायरिंग करने की भी कोशिश की थी.
अब्दुल मुन्नार उर्फ खिलाफ नाम के इस सुपारी किलर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं. जबकि इसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा नाम के इस सुपारी किलर पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज है. यूपी पुलिस ने इसके सिर 12 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा लखनऊ के जयेश हत्याकांड का मुख्यारोपी है. एक विधायक के भांजे जयेश को मारने की सुपारी मुन्नार ने ही ली थी. इसके अलावा अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा हरियाणा कैडर के एक आईएएस संजीव कुमार को मारने के सुपारी भी ले चुका था.
अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा ने कुछ दिन पहले ही ओखला मंडी में एक शख्स पर उसकी पत्नी से सुपारी लेकर गोली चलाई थी, मुन्नार ने उस शख्स के सिर्फ पैर पर गोली मारी थी, इसके पीछे वजह थी सुपारी के लिए सिर्फ आधी पेमेंट मिलना. लिहाजा, अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा को इंतजार था पूरी पेमेंट मिलने का, ताकि वो कारोबारी का कत्ल कर सके. इसी इरादे से ये पिछले कई दिल्ली में टिका हुआ था.
VIDEO: कार में महिला की हत्या मामले में पुलिस का खुलासा, पति ने अपराध कबूला
अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा को गिरफ्तार करने के बाद अब दिल्ली पुलिस की टीम इससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली एनसीआर में ये और कितनी सुपारी किलिंग को अंजाम देने वाला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं