विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

दिल्ली : पुलिस के हत्थे चढ़ें दो शातिर कार चोर, साल भर में 3000 गाड़ियों को कबाड़ के भाव बेचा

दिल्ली : पुलिस के हत्थे चढ़ें दो शातिर कार चोर, साल भर में 3000 गाड़ियों को कबाड़ के भाव बेचा
दिल्ली पुलिस ने कार चोरी के मामले में इमरान और सलमान को गिरफ्तार किया है
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे कार चोर गैंग को बेनकाब किया है, जिसने कथित रूप से एक साल मे तीन हज़ार कारों को चुराकर चोरी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पुलिस के मुताबिक, ये शातिर चोर गाड़ी चुराने के बाद उसके पुर्जे अलग-अलग कर स्क्रैप डीलर को बेच देते थे, इन्होंने अपने इस काम को करने के लिए बाकायदा एक फैक्टरी बना रखी थी।

आधे घंटे में चोरी की कार के पुर्जे-पुर्जे कर देते थे अलग
पुलिस की गिरफ्त में आए इमरान और सलमान दो ऐसे शातिर चोर हैं, जो अपने बाकी के तीन साथियों के साथ मिलकर दिल्ली की सड़कों से पलक झपकते ही कार चोरी कर लेते और करावल नगर की अपनी फैक्टरी में ले जाकर आधे घंटे में कार को कबाड़ बना देते थे।

गैंग ने साल भर में चुराई 3000 कार
पुलिस के मुताबिक, इस गैंग ने एक दिन में करीब 10 गाड़ी और एक महीने में करीब 300 गाड़ी चुराने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। पिछले एक साल में ये गैंग दिल्ली एनसीआर से 3000 से ज्यादा गाड़ियों को चुराकर उनको कबाड़ के भाव स्क्रैप डीलर को बेच चुका है। अपने इस काम के लिए इन्होंने चोरी के पैसों से दिल्ली के करावल नगर में 3000 गज का प्लॉट तक खरीद डाला, जिसे ये फैक्टरी के तौर पर इस्तेमाल करते थे।

कम कीमत वाली गाड़ियों को बनाते थे निशाना
पुलिस के मुताबिक दिल्ली में लगातार बढ़ रही कार चोरी की वारदातों के बाद पुलिस ने पाया कि पुरानी और कम कीमत वाली गाड़ियां ही चोरी हो रही हैं। इसके बाद पुलिस की टीम इस गैंग के पीछे लग गई और एक सीसीटीवी की मदद से इनके और इनकी फैक्टरी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने रेड डाल इमरान और सलमान को तो गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके तीन साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इनके पास से हौंडा सिटी सेमत चार कारें ज़ब्त कर चार दिन का जमा किया हुआ कारों का पार्ट्स भी कब्ज़े में लिया है।

दिल्ली में इस साल जनवरी से अब तक 1200 कारें हुईं चोरी
दिल्ली पुलिस के आकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2016 से अब तक 1200 से ज्यादा कार चोरी  के मामले दर्ज हुए है, जबकि गाड़ियों की बरामदगी का प्रतिशत 10 भी नहीं है। पुलिस अब इनके बाकी साथियों के साथ इनके खरीदार को भी गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, कार चोरी, कार चोर, कबाड़ में बेची कार, Delhi Police, Car Thief, Stolen Car Sold In Scrap
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com