
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
LNJP अस्पताल के अंदर बने सीवर में एक कर्मचारी की मौत
सफाई के लिए PWD के जरिये निजी कपंनी को दिया गया था ठेका
बेहोश हुए तीन कर्मचारियों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
यह भी पढ़ें: आखिर किसी सफाईकर्मी को गटर में उतरना क्यों पड़ता है, रवीश कुमार के साथ प्राइम टाइम
VIDEO: सीवर सफाई में हर साल करीब 100 सफाईकर्मियों की जाती है जान
ठेकेदार पर लापरवाही का मामला दर्ज
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है. ठेकेदार घटना के बाद से फरार है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस लीक होने से दिल्ली के लाजपत नगर में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी. वहीं, दिल्ली के आनंद विहार के एक मॉल में भी दो कर्मचारियों ने अपनी जान गवाई थी. वहीं, साउथ दिल्ली के घिटोरनी में चार कर्मचारी सीवर की सफाई में अपनी जान गंवा चुके हैं. बड़ा सवाल यह की आखिर क्यों लगातर हो रही मौत के बाद भी दिल्ली सरकार और दिल्ली प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. क्यो सीवर सफाई के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं