विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

दिल्ली : नई प्रेमिका के साथ मिलकर पुरानी प्रेमिका की हत्या, युगल गिरफ्तार

दिल्ली : नई प्रेमिका के साथ मिलकर पुरानी प्रेमिका की हत्या, युगल गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के शकरपुर इलाके के एक घर में  27 जुलाई को बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली. हत्या गला दबाकर की गई थी और पहचान छुपाने के लिए लाश के चेहरे को बुरी तरह से बिगाड़ दिया गया था. पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई जिसमें पता चला कि वहां एक फ्लैट में किराए पर रहने वाले कथित पति-पत्नी लापता हैं. जगह-जगह इन दोनों की तलाश की गई और उसके बाद सामने आई दिल्ली की सनसनीखेज हत्या की कहानी.

झगड़ा करने पर पूर्व प्रेमिका की जान ले ली   
जांच में पता चला कि यह लाश अलीमा नाम की एक महिला की है. हिरासत में लिए गए फिरोज और उसकी लिव इन पार्टनर से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि फिरोज चार साल पहले अलीमा के साथ लिव इन रिलेशन में रहता था लेकिन बीच में अलीमा फिरोज को छोड़कर किसी और के साथ चली गई. इसी बीच फिरोज की दोस्ती सुमन नाम की एक महिला से हो गई और वह सुमन के साथ रहने लगा. अचानक एक दिन अलीमा फिरोज के घर आ गई और फिरोज और सुमन को साथ देखकर झगड़ा करने लगी.

झगड़े के बाद फिरोज और उसकी नई लिव इन पार्टनर सुमन ने पहले चुन्नी से अलीमा का गला घोंटा और फिर पहचान छुपाने के लिए लाश का चेहरा भी बिगाड़ दिया. पूछताछ में फिरोज ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने अलीमा से असम में जाकर शादी भी कर ली थी.

दो दिन बेड बॉक्स में लाश रखकर उसी पर सोते रहे
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि फिरोज और इसकी लिव इन पार्टनर सुमन ने 27 जुलाई को अलीमा का मर्डर किया और फिर बॉडी को बेड के बॉक्स में डाल दिया. दो दिन और रात यह दोनों इसी बेड पर न केवल सोए बल्कि लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की, खाना बनाया और खाना भी यहीं खाया. दो दिन बाद फिरोज दो बड़े प्लास्टिक बैग खरीदकर लाया और उसमें अलीमा के शव को रखकर घर के पास कूड़े में फेंक दिया. हैरानी की बात है कि गिरफ्तारी के बाद भी फिरोज को कोई पछतावा नहीं है.

फिलहाल दोनों ही आरोपी फिरोज और सुमन पुलिस की हिरासत में हैं. फिरोज को पुलिस कस्टडी में लेकर और सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई प्रेमिका से साथ मिलकर पूर्व प्रेमिका की हत्या, दिल्ली, शकरपुर, Murder Of Ex Girlfriend, Delhi, Shakarpur, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com