विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

दिल्‍ली नर्सरी दाखिला : अभिभावक आवेदन फार्म भरना शुरू कर सकते हैं - हाईकोर्ट

दिल्‍ली नर्सरी दाखिला : अभिभावक आवेदन फार्म भरना शुरू कर सकते हैं - हाईकोर्ट
नई दिल्ली: नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया में 'किसी तरह की अस्पष्टता को टालने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अभिभावकों को आप सरकार द्वारा तय मानदंडों के अनुरूप विभिन्न स्कूलों में आवेदन फार्म भरने का निर्देश दिया.

अदालत ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए आदेश पारित कर रही है कि प्रवेश 'प्रभावित नहीं' हो और आवेदन फार्मों की जांच आगे के आदेशों पर निर्भर करेगी.

न्यायमूर्ति मनमोहन ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय, दिल्ली विकास प्राधिकरण और उपराज्यपाल को नोटिस जारी करके 17 जनवरी तक जवाब देने को कहा.

अदालत ने कहा, 'किसी अस्पष्टता को टालने के लिए यह निर्देश दिया जाता है कि अभिभावक तय प्रारूप और बताए गए मानदंड में फार्म भरें. फार्म के प्रारूप में सात जनवरी के संबंधित आदेश में बताया गया (दूरी का) मानदंड शामिल होगा'. अदालत ने कहा, 'आवेदनों की जांच आगे के आदेशों पर निर्भर करेगी'. अदालत ने दो स्कूल संगठनों और कुछ अभिभावकों की याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की. इन याचिकाओं में 2017-18 सत्र के लिए नर्सरी प्रवेश हेतु दिशानिर्देश तय करने वाले शिक्षा निदेशालय के हालिया परिपत्रों को चुनौती दी गई थी.

----------------------------------------
नर्सरी एडमिशन: EWS और DG कैटेगरी में एडमिशन शुरू
नर्सरी दाखिला : डीडीए की जमीन पर चलने वाले 298 स्कूलों में नामांकन से जुड़े दिशा-निर्देशों को मंजूरी
नर्सरी में दाखिला की उम्र सीमा तय करने के दिल्‍ली सरकार के निर्णय पर हाईकोर्ट की रोक
----------------------------------------

न्यायमूर्ति वीके राव द्वारा आज सुबह इस मामले में सुनवाई से खुद को अलग करने के बाद जब इस मामले को न्यायमूर्ति मनमोहन के सामने रखा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार के अंत समय के क्रियाकलाप ने हर किसी को परेशान कर दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नर्सरी प्रवेश प्रकिया, नर्सरी दाखिला, नर्सरी एडमिशन, दिल्‍ली, दिल्‍ली हाईकोर्ट, दिल्‍ली सरकार, Nursery Admission Guidelines, Nursery Admission, Delhi, Delhi High Court, Delhi Govt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com