
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल ने करवाई कैबिनेट बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग
मुख्य सचिव ने कहा- इसको जारी ना करें
मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार आमने-सामने आए थे
यह भी पढ़ें: दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने अधिकारियों और कर्मचारियों को साथ निकाला कैंडल मार्च
उन्होंने कहा, ‘बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मुझे बताया कि इस रिकॉर्डिंग की फुटेज को मीडिया में जारी करेंगे. मेरे ख्याल से इसको सार्वजनिक करने की ज़रूरत नहीं. ओरिजिनल फुटेज को सामान्य प्रशासन विभाग को संभालकर रखने के लिए दिया जाए. मुख्य सचिव के निर्देश पर ये चिट्ठी जारी हो रही है.' कैबिनेट के कैमरा रिकॉर्डिंग से कुछ सवाल उठते हैं. सवाल है कि केजरीवाल सरकार को डर था कि कहीं मुख्य सचिव फिर कोई आरोप लगाकर सरकार ने फंसा दें इसलिए वीडियो रिकॉर्डिंग का सहारा लिया गया? अगर रिकॉर्डिंग हो गई तो मुख्य सचिव को रिकॉर्डिंग के सार्वजनिक हो जाने में क्या डर? क्यों वो नहीं चाहते कि केजरीवाल सरकार इसको सार्वजनिक करे?
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का आरोप: LG हाउस पर रची गई थी दिल्ली के मंत्री पर हमले की साजिश
इस बैठक में मौजूद रहे दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि 'अधिकारियों ने कहा था कि इसको जनता के बीच ना डालें. इस बात को मंत्रिपरिषद ने मान लिया है. वो मामला अब खत्म है.' बता दें कि केजरीवाल सरकार की ऐसी तैयारी चल रही है कि मंत्रियों और अधिकारियों की हर बैठक का लाइव वेबकास्ट कराया जाए.
VIDEO: मुख्य सचिव से मारपीट का मामला : केजरीवाल से माफ़ी की मांग
यही नहीं हर फ़ाइल को किस मंत्री या अधिकारी ने अपने पास कितना समय रखा और क्या फ़ाइल नोटिंग की, इसको भी सरकार की वेबसाइट पर डाला जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं