विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

एनकाउंटर के बाद हत्या और पुलिस पर फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

आरोपी प्रिंस वाधवा पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास, दंगे और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहा है.

एनकाउंटर के बाद हत्या और पुलिस पर फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया
आरोपी प्रिंस वाधवा पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास, दंगे और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहा है
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक हत्या और पुलिस पर फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया है.मुठभेड़ के दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया.स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक एक सूचना के बाद जाल बिछाकर पुलिस टीम ने जून को एसडीएम कार्यालय गीता कॉलोनी के पास बीती रात करीब 11 बजे शकरपुर फ्लाईओवर के नीचे अपनी बाइक से यू टर्न लेकर शास्त्री नगर की ओर जा रहे राजकुमार वाधवा को रोका गया,उसकी बाइक असंतुलित हो गई और वह बाइक से गिर गया.उसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने पिस्टल निकाल कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक गोली प्रिंस वाधवा के दाहिने हाथ पर लगी. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद हुए.

24 मई को आरोपी प्रिंस वाधवा ने अपने साथियों गौरव और विकास के साथ मिलकर कृष्णा नगर में जितेंद्र चौधरी उर्फ ​​जीतू की पिस्टल और रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद बाद प्रिंस अपने साथियों के साथ एक स्कूटी में मौके से फरार हो गया. लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास तैनात पुलिस स्टाफ ने रोका तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. आरोपी प्रिंस वाधवा पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास, दंगे और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल है.

- ये भी पढ़ें -

* "राहुल गांधी को ED ने नेशनल हेराल्ड केस में 13 जून को समन किया
* ऊंचे पदों पर बैठे हुए लोगों पर लांछन लगाने का चलन बढ़ रहा है: CJI रमना
* ""भारत शक्तिशाली होता तो इस युद्ध को रोक देता लेकिन...:" रूस-यूक्रेन युद्ध पर RSS प्रमुख भागवत

जम्‍मू कश्‍मीर में नहीं थम रही टारगेट किलिंग, 24 घंटे में दो की हत्‍या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com