विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

दिल्ली : बदमाशों ने कारोबारी को उसी की कार में अगवा करके लूटा, कार लेकर भागे

दिल्ली : बदमाशों ने कारोबारी को उसी की कार में अगवा करके लूटा, कार लेकर भागे
कारोबारी जितेंद्र नेगी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में लुटेरे कितने बेखौफ हैं इसका एक उदाहरण सोमवार को रात में सामने आया जब लुटेरे शिपिंग का कारोबार करने वाले 35 साल के जितेंद्र नेगी को उन्हीं की वीआईपी नंबर 0111 की कार में किडनैप करके रात भर घुमाते रहे.

कार को टक्कर मारी और फिर अपहरण कर लिया
जितेंद्र नेगी के मुताबिक वे सोमवार को रात में अपने एक दोस्त को होटल में ड्रॉप करके अपने घर वसंत कुंज लौट रहे थे. करीब 11 बजे उनकी कार को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी. कार रोकते ही इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते पीछे से 3-4 लड़के आए और उन्हीं की फोर्ड एंडेवर कार में उन्हें अगवा कर लिया. जितेंद्र के मुताबिक सभी के पास पिस्तौलें थीं. उन्होंने उन्हें कार की पीछे की सीट के नीचे डाल दिया. नशे में धुत्त लड़कों ने उनकी जमकर पिटाई की.

कार में शराब पीते रहे
जितेंद्र के मुताबिक लुटेरों ने पहले उनके गले की चेन छीनी फिर 10-12 जगहों पर उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की कोशिश की गई. उन्होंने जितेंद्र के एटीएम कार्ड का पिन पूछकर एक लाख सात हजार रुपये निकाले. इस दौरान चलती कार में उनके साथ मारपीट चलती रही. कमाल की बात है कि एक भी जगह पर पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए नहीं रोका, जबकि अपराधी चलती कार में शराब भी पीते रहे.

लैपटॉप, मोबाइल और आईपैड ले गए
करीब चार-पांच घंटे बाद बदमाश जितेंद्र को सादिकपुर डिपो के पास फेंककर उनकी कार में फरार हो गए. बदमाश जितेंद्र का लैपटॉप, मोबाइल,आईपैड और 50 हजार रुपये भी ले गए. जितेंद्र के मुताबिक सड़क पर किसी ने उनकी मदद नहीं की. यहां तक कि किसी ने 100 नंबर पर फोन करने के लिए उसे फोन तक नहीं दिया. एक टैक्सी वाला उनके नजदीक आया लेकिन उनकी मदद करने के बजाय उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर चला गया.

काफी देर बाद जितेंद्र को एक पीसीआर दिखाई दी और फिर उन्होंने पुलिस को आपबीती सुनाई. जितेंद्र की शिकायत पर मंगलवार की सुबह वसंत कुंज नार्थ थाने में मामला दर्ज किया गया, लेकिन अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं है. इस मामले ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, चलती कार में लूट, व्यापारी का अपहरण, Delhi, Loot, Delhi Police