विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2016

वाई-फाई सेवा से लैस हुए दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन, पहले 30 मिनट तक होगी मुफ्त

वाई-फाई सेवा से लैस हुए दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन, पहले 30 मिनट तक होगी मुफ्त
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार से राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इसके तहत यात्रियों को पहले 30 मिनट तक मुफ्त वाई-फाई की सेवा मिलेगी। उसके बाद उन्हें सेवा प्रदाता द्वारा तय दरों के मुताबिक शुल्क देना होगा।

दिल्ली मेट्रो ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाओं के लिए मई 2015 में डीएमआरसी और रेल टेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे।

डीएमआरसी के मुताबिक वाई-फाई सेवाओं के लिए फिलहाल पांच स्टेशनों का चयन किया गया है। जल्द ही विश्वविद्यालय, केंद्रीय सचिवालय और हौजखास मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, वाई फाई सर्विस, डीएमआरसी, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, कश्‍मीरी गेट, Delhi Metro, Wi-Fi Services, Rajiv Chowk Metro Station, Kashmiri Gate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com