दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित मजलिस पार्क- दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस के बीच 20 किलोमीटर लंबे खंड पर मेट्रो सेवा अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगी. शहरी मामलों के मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त( सीएमआरएस) ने 26 से 28 फरवरी के बीच इस खंड की जांच की थी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम की फेज-III परियोजना के तहत निर्मित इस खंड पर परीक्षण हाल में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.
यहां मेट्रो भवन में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर शहरी मामलों के सचिव डी एस मिश्रा ने कहा, ‘मेट्रो नेटवर्क की पिंक लाइन के मजलिस पार्क- साउथ कैम्पस खंड पर परिचालन अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा.’
दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज की परियोजना, रैपिड रेल प्रणाली पर काम कर रही है सरकार: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
उद्घाटन की तय तिथि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह अगले सप्ताह होने जा रहा है.’ मेट्रो नेटवर्क के59 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क- शिव विहार कॉरिडोर( लाइन7) को पिंक लाइन के नाम से भी जाना जाता है. यह फेज-III परियोजना का हिस्सा है. पिछले साल से जारी ट्रायल रन इसके अन्य खंडों परकिया गया है.
समूचे कॉरिडोर पर जून2018 तक परिचालन शुरू हो जायेगा. मजलिस पार्क- दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस खंड पर12 स्टेशन हैं. इसमें तीन इंटरचेंज स्टेशन आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस और राजौरी गार्डन स्टेशन भी हैं. डीएमआरसी ने कहा, ‘मजलिस पार्क से साउथ कैम्पस पहुंचने के लिये इस खंड पर मेट्रो ट्रेनें23.6 मीटर की ऊंचाई(करीब सात मंजिला) पर धौला कुआं से होते हुए गुजरेंगी.’
सात फरवरी को मजलिस पार्क- शिवविहार कॉरिडोर के10 किलोमीटर लंबे खंड( आईपी एक्सटेंशन- मौजपुर) पर ट्रायल रन शुरू हुआ था. इस खंड पर नयी सिग्नल तकनीक , कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल( सीबीटीसी) भी है, जिनकी ट्रायल रन के दौरान बारीकी से जांच की गयी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त( सीएमआरएस) ने 26 से 28 फरवरी के बीच इस खंड की जांच की थी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम की फेज-III परियोजना के तहत निर्मित इस खंड पर परीक्षण हाल में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.
यहां मेट्रो भवन में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर शहरी मामलों के सचिव डी एस मिश्रा ने कहा, ‘मेट्रो नेटवर्क की पिंक लाइन के मजलिस पार्क- साउथ कैम्पस खंड पर परिचालन अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा.’
दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज की परियोजना, रैपिड रेल प्रणाली पर काम कर रही है सरकार: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
उद्घाटन की तय तिथि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह अगले सप्ताह होने जा रहा है.’ मेट्रो नेटवर्क के59 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क- शिव विहार कॉरिडोर( लाइन7) को पिंक लाइन के नाम से भी जाना जाता है. यह फेज-III परियोजना का हिस्सा है. पिछले साल से जारी ट्रायल रन इसके अन्य खंडों परकिया गया है.
समूचे कॉरिडोर पर जून2018 तक परिचालन शुरू हो जायेगा. मजलिस पार्क- दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस खंड पर12 स्टेशन हैं. इसमें तीन इंटरचेंज स्टेशन आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस और राजौरी गार्डन स्टेशन भी हैं. डीएमआरसी ने कहा, ‘मजलिस पार्क से साउथ कैम्पस पहुंचने के लिये इस खंड पर मेट्रो ट्रेनें23.6 मीटर की ऊंचाई(करीब सात मंजिला) पर धौला कुआं से होते हुए गुजरेंगी.’
सात फरवरी को मजलिस पार्क- शिवविहार कॉरिडोर के10 किलोमीटर लंबे खंड( आईपी एक्सटेंशन- मौजपुर) पर ट्रायल रन शुरू हुआ था. इस खंड पर नयी सिग्नल तकनीक , कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल( सीबीटीसी) भी है, जिनकी ट्रायल रन के दौरान बारीकी से जांच की गयी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं