विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

दिल्‍ली : मेट्रो की वॉयलट लाइन पर रविवार को करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार

दिल्‍ली : मेट्रो की वॉयलट लाइन पर रविवार को करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार
नई दिल्‍ली: हरियाणा के फरीदाबाद से मध्य दिल्ली में आईटीओ तक चलने वाली मेट्रो की वॉयलट लाइन सेवा के एक खंड पर नियमित रखरखाव कार्य के कारण रविवार को इस रूट पर मेट्रो सेवा धीमी गति से चलेगी.

दिल्ली मेट्रो के एक बयान के मुताबिक, सामान्य दिनों में मेट्रो रेलगाड़ियां दो से तीन मिनट के औसत अंतराल पर चलती हैं. वहीं रविवार को दोपहर 12 बजे से चार बजे के बीच इसका अंतराल ज्यादा होगा. बयान के मुताबिक, बदरपुर बॉर्डर और मोहन एस्टेट मेट्रो स्टेशनों के बीच की लाइन पर ट्रैक के निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते इस अवधि में बदरपुर-सरिता विहार खंड पर एक ट्रैक पर ही मेट्रो सेवा चलेगी.

मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले यात्रियों को इस रूट पर मेट्रो के लिए 14 मिनट, जबकि सरिता विहार और एस्कॉर्ट्स मुजेसर स्टेशन के बीच 11 मिनट तक इंतजार करना पड़ सकता है. अधिकारियों के मुताबिक शाम चार बजे के बाद इस रूट पर मेट्रो सेवा सामान्य हो जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, वॉयलट लाइन, डीएमआरसी, Delhi Metro, Violet Line Metro, DMRC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com